1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी की नागरिकों से अपील – भूली हुई पूंजी को नए अवसरों में बदलें
पीएम मोदी की नागरिकों से अपील – भूली हुई पूंजी को नए अवसरों में बदलें

पीएम मोदी की नागरिकों से अपील – भूली हुई पूंजी को नए अवसरों में बदलें

0
Social Share

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आमजन से अपील करते हुए कहा कि ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ पहल का मकसद यह पक्का करना है कि हर नागरिक अपने हक का पैसा वापस पा सके, क्योंकि भारतीय बैंकों, बीमा और म्यूचुअल फंड कम्पनियों में हजारों करोड़ रुपये बिना दावे के पड़े हैं।

‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ पहल का ये है मकसद

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह एक भूली हुई वित्तीय संपत्ति को एक नए अवसर में बदलने का मौका है। आइए, हम सब मिलकर एक पारदर्शी, आर्थिक रूप से सशक्त और समावेशी भारत का निर्माण करें।’

बैंकों व बीमा कम्पनियों में पड़ी है एक लाख करोड़ से ज्यादा की अनक्लेम्ड राशि

बीते दिनों हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में अपने भाषण के दौरान भी प्रधानमंत्री ने कुछ तथ्यों पर प्रकाश डाला था। उन्होंने बताया, ‘भारतीय बैंकों के पास हमारे अपने नागरिकों के 78,000 करोड़ रुपए बिना क्लेम किए हुए पड़े हैं। इंश्योरेंस कम्पनियों के पास लगभग 14,000 करोड़ रुपये बिना क्लेम किए हुए पड़े हैं। म्यूचुअल फंड कम्पनियों के पास लगभग 3,000 करोड़ रुपये हैं और 9,000 करोड़ रुपए के डिविडेंड भी बिना क्लेम किए हुए हैं।’

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा कि इन तथ्यों ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने बताया, “आखिरकार, ये संपत्तियां अनगिनत परिवारों की कड़ी मेहनत की बचत और निवेश हैं। इसे ठीक करने के लिए, अक्टूबर 2025 में ‘आपका पैसा, आपका अधिकार’ पहल शुरू की गई थी। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक वह वापस पा सके, जो सही मायने में उसका है।”

फंड को ट्रैक करने व क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए खास पोर्टल

फंड को ट्रैक करने और क्लेम करने की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए, खास पोर्टल बनाए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास बिना क्लेम किए गए बैंक डिपॉजिट और बैलेंस के लिए यूडीजीएएम पोर्टल है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के पास बिना क्लेम किए गए बीमा पॉलिसी के पैसे के लिए बीमा भरोसा पोर्टल है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास म्यूचुअल फंड में बिना क्लेम की गई रकम के लिए ‘मित्र’ पोर्टल है और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय बिना भुगतान किए गए डिविडेंड और बिना क्लेम किए गए शेयरों के लिए आईईपीएफए पोर्टल प्रदान करता है।

ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में आयोजित किए गए सुविधा कैंप

पीएम मोदी ने बताया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसम्बर 2025 तक, ग्रामीण और शहरी भारत के 477 जिलों में सुविधा कैंप आयोजित किए गए हैं। दूरदराज के इलाकों को कवर करने पर जोर दिया गया है। सभी स्टेकहोल्डर्स, खासकर सरकार, रेगुलेटरी बॉडी, बैंकों और अन्य फाइनेंशियल संस्थानों के मिले-जुले प्रयासों से, लगभग 2,000 करोड़ रुपए पहले ही सही मालिकों को लौटा दिए गए हैं।’

आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाया जाएगा

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस अभियान को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा करने के लिए, मैं आपसे निम्नलिखित बातों पर मदद का अनुरोध करता हूं : जांचें कि क्या आपके या आपके परिवार के पास बिना क्लेम किए गए डिपॉजिट, बीमा के पैसे, डिविडेंड या निवेश हैं, मैंने जिन पोर्टल्स का जिक्र किया है, उन पर जाएं और अपने जिले में सुविधा कैंप का इस्तेमाल करें।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code