1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर किया आगाह – ‘ऑपरेशन सिन्‍दूर अभी खत्म नहीं हुआ है’
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर किया आगाह – ‘ऑपरेशन सिन्‍दूर अभी खत्म नहीं हुआ है’

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर किया आगाह – ‘ऑपरेशन सिन्‍दूर अभी खत्म नहीं हुआ है’

0
Social Share

कानपुर, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और उसकी सरपरस्ती में पल-बढ़ रहे आतंकियों को फिर आगाह करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और भारत पर हमला करने की सोचने वाले किसी धोखे में न रहें। पीएम मोदी ने शुक्रवार को यहां 47,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए।

हमारी बहनों-बेटियों का आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा

पीएम मोदी पहलगाम के कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने  वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी ने भी इस बर्बरता का वो शिकार हुए। बेटी ऐशान्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।‘

भारतीय सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर, सैकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए। और हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया, ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से सेना के शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं।’

भारत ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं फिर कहना चाहता हूं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं। पहला – भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा। उसका समय, जवाब देने का तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। दूसरा – भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। तीसरा – आतंक के आका और आतंकी की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा। पाकिस्तान का Straight और Non Straight Actor ये अब खेल चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हांक दिया जाएगा।’

दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने, ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए। यह ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। एक समय था, जब भारत अपनी सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। हमने उन हालातों को बदलने की शुरुआत की।’

उन्होंने कहा, ‘भारत अपनी सुरक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही, यह देश के आत्‍म सम्‍मान के लिए भी उतना ही जरूरी है। इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर अभियान चलाया है और यह पूरे यूपी के लिए गर्व की बात है, वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जैसे कानपुर में पुरानी आर्डिनेंस फैक्ट्री है, वैसे ही 7 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को हमने बड़ी आधुनिक कम्पनियों में बदल दिया है।’

आज यूपी में देश का बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज यूपी में देश का बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। इस कॉरिडोर का कानपुर नोड, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का बड़ा केंद्र है। एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे, वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कम्पनियां आ रही हैं। यहां पास में ही अमेठी में AK203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है उत्तर प्रदेश। भविष्य में कानपुर और यूपी भारत को डिफेंस का बड़ा एक्स्पोर्टर बनाने में सबसे आगे रहेंगे। यहां नई फैक्ट्रियां लगेंगी। यहाँ बड़े पैमाने पर निवेश आएगा। यहां के हजारों युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code