1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका के यूटा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत चार लोगों की मौत
अमेरिका के यूटा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत चार लोगों की मौत

अमेरिका के यूटा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत चार लोगों की मौत

0
Social Share

लॉस एंजेल्स, 3 अक्टूबर। अमेरिका के यूटा राज्य में रविवार रात एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ग्रैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, पूर्वी यूटा के मोआब शहर के कैन्यनलैंड्स क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद छोटा विमान एक सुदूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

शेरिफ कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘दुख की बात है कि विमान के पायलट, उत्तरी डकोटा राज्य के सीनेटर डौग लार्सन, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे दुर्घटना में जीवित नहीं बचे।’ अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक बयान में पुष्टि की कि सिंगल इंजन पाइपर पीए-28 रविवार रात स्थानीय समयानुसार करीब 8:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उत्तरी डकोटा के गवर्नर डौग बर्गम ने सोमवार को दोपहर में एक बयान में कहा कि वह ‘सेनेटर डौग लार्सन, उनकी पत्नी एमी और उनके दो छोटे बेटों की हृदय विदारक मौत से बहुत दुखी हैं।’ एफएए और अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) दुर्घटना की जांच करेंगे और एनटीएसबी जांच के प्रभारी होंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code