देश की सुधरती अर्थव्यस्था का परिचायक है भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला : पीयूष गोयल
नई दिल्ली, 14 नवंबर। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन देश की अर्थव्यवस्था के फिर से गति पकड़ने को दर्शाता है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में 40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के उद्घाटन के अवसपर पर उन्होंने यह बात कही।
प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उदघाटन
पीयूष गोयल ने लाखों आगंतुकों को आकर्षित करने वाले इस मेले के लगातार आयोजन के लिए इसके आयोजकों की सराहना की। इस वर्ष मेले का थीम है – आत्मनिर्भर भारत। उन्होंने कहा कि इसमें तीन हजार से अधिक छोटे और बड़े कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं, जो एक रिकार्ड है।
गोयल ने महिलाओं और उनके सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों को नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध कराने के लिए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने बताया कि अन्य सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों तथा र्स्टाटअप भागीदारों को भी 40 प्रतिशत की छूट दी गई है। मेला इस महीने की 27 तारीख तक चलेगा।
Inaugurated 40th India International Trade Fair at Pragati Maidan.
IITF reflects India's resilience & its 5 Sutras of Economy, Exports, Infrastructure, Demand & Diversity.
It will strengthen PM @NarendraModi ji's call as #LocalGoesGlobal.
🎥 https://t.co/0kmuQ6mnZE pic.twitter.com/gWbaYeuoFR
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 14, 2021
देश-विदेशों के 1,500 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठानों की भागीदारी
मेले में बिहार भागीदार राज्य है जबकि उत्तर प्रदेश और झारखंड विशेष आकर्षण वाले राज्य होंगे। देश और विदेशों के 1,500 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान इस मेले में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, 23 राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश और भारत सरकार के 34 मंत्रालय, जिन्स बोर्ड, सरकारी उपक्रम और विभाग भी शामिल हैं।
मेले में भारत सहित नौ देशों की भी भागीदारी है, जिनमें बांग्लादेश, बहरीन, घाना, किर्गिस्तान, ट्यूनीशिया, तुर्की, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमारात (यूएई) शामिल हैं।