पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को बताया शहीद, एक दिन के लिए रद किया चुनाव अभियान
श्रीनगर, 28 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इजराइली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को शहीद का दर्जा देते हुए शनिवार को घोषणा की कि वह नसरल्लाह और लेबनान व गाजा के अन्य शहीदों की मौत के बाद फलस्तीन व लेबनान के साथ एकजुटता दिखाते हुए रविवार (29 सितम्बर को) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दुख की इस घड़ी में फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़ी है।
अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में महबूबा मुफ्ती ने लिखा, ‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।’
Cancelling my campaign tomorrow in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza especially Hassan Nasarullah. We stand with the people of Palestine & Lebanon in this hour of immense grief & exemplary resistance.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 28, 2024
गौरतलब है कि नसरल्लाह को इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने शुक्रवार की रात एक हवाई हमले में ढेर कर दिया। आईडीएफ ने नसरल्लाह की मार गिराए जाने की घोषणा की। इसके बाद हिजबुल्लाह ने भी इसकी पुष्टि की। इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने शनिवार को एक टेलीविजन बयान में कहा, ‘नसरल्लाह इजराइल राज्य के अब तक के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक था… उसका खात्मा दुनिया को एक सुरक्षित जगह बनाता है।’
नसरल्लाह की मौत ऐसे समय में हुई है, जब गाजा में इजरायल-हमास युद्ध छिड़ने के बाद से हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच तनाव नाटकीय रूप से बढ़ गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका और कई अन्य पश्चिमी देशों द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किए गए हिज्बुल्लाह ने नसरल्लाह की मौत के बावजूद इजराइल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है।