पीसीबी की धमकी – ‘यदि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हुआ तो विश्व कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे टीम’
कराची, 5 फरवरी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने धमकी दी है कि यदि इस वर्ष प्रस्तावित एशिया कप पाकिस्तान की बजाय कहीं और कराया जाता है तो पाकिस्तान की टीम आगामी विश्व कप में भागीदारी के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा।
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने स्पष्ट कर दिया है पाकिस्तान का रुख
पीसीबी के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने शनिवार को बहरीन में हुई एसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान एशिया कप के बारे में पाकिस्तान का पक्ष स्पष्ट कर दिया कि उनका देश एशिया कप या 2025 में चैंपियंस ट्राफी के मेजबानी अधिकारों को नहीं जाने देगा। सेठी ने साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि अगर एशिया कप टूर्नामेंट को कहीं और कराया जाता है तो पाकिस्तान अपनी टीम भारत में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए नहीं भेजेगा।
पीएम शहबाज शरीफ से चर्चा के बाद बहरीन गए थे सेठी
सूत्र ने कहा, ‘सेठी ने शाह को अपना पक्ष बिलकुल स्पष्ट कर दिया और वह पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बहरीन गए थे। उन्होंने बहरीन जाने से पहले इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। सेठी स्पष्ट थे कि एशिया कप कई टीमों का टूर्नामेंट है और पाकिस्तान सरकार भारतीय टीम को सुरक्षा आश्वासन देने को तैयार है। इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) इस साल सितम्बर में अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज पाए।’
सूत्र ने कहा, ‘सेठी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर बीसीसीआई एशिया कप के लिए अपनी सरकार से हरी झंडी हासिल नहीं कर सकता तो पाकिस्तान भी वनडे विश्व कप के लिये भारत की यात्रा नहीं करेगा। सेठी के कड़े रवैये को देखते हुए ही फैसला किया गया कि एसीसी मार्च में फिर बैठक करेगी और इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जाएगा।
जब पाकिस्तान को मेजबानी दी गई, तब भारत ने आपत्ति क्यों नहीं उठाई?
पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘सेठी ने एसीसी सदस्यों को कहा कि अगली बैठक से पहले बीसीसीआई को अपनी सरकार से बात करनी चाहिए और अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए कि वह एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजेगा या नहीं ताकि पाकिस्तान भी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ भारत में विश्व कप के अपने मैचों को खेलने के बारे में चर्चा कर सके।’
सूत्र ने साथ ही कहा कि सेठी ने एसीसी सदस्यों से पूछा कि जब पाकिस्तान को एशिया कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए चुना गया था तो बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने तभी इस पर आपत्ति क्यों नहीं उठाई थी।
गौरतलब है कि एशिया कप मेजबानी का अधिकार शुरू में पाकिस्तान को दिया गया था और इसे सितम्बर 2023 में कराया जाना था, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने पिछले वर्ष अक्टूबर में घोषणा की कि राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उम्मीद है कि एसीसी एशिया कप को पाकिस्तान से हटाकर कहीं और करायेगा और मार्च में इसके वैकल्पिक स्थल पर फैसला करेगा।