1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. पीसीबी प्रमुख रमीज राजा की अपील – भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटीय रिश्ते फिर बहाल हों
पीसीबी प्रमुख रमीज राजा की अपील – भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटीय रिश्ते फिर बहाल हों

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा की अपील – भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटीय रिश्ते फिर बहाल हों

0
Social Share

लाहौर, 19 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के समर्थन से बढ़ रहीं आतंकी गतिविधियों के चलते आगामी 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित टी20 विश्व कप मैच के बहिष्कार की जहां भारत में आवाज बुलंद हो रही है वहीं  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने अपील की है कि खेल को राजनीति से परे रखते हुए दोनों देशों के बीच क्रिकेटीय संबंध फिर से बहाल होने चाहिए।

दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह से की मुलाकात

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में भाग लेने के बाद दुबई से सोमवार को ही स्वदेश लौटे रमीज ने वहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली व सचिव जय शाह से भी मुलाकात की और इस बारे में चर्चा की।

राजनीति को खेल से दूर रखा जाना चाहिए

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान रमीज ने पीसीबी डिजिटल से बातचीत में कहा, ‘एसीसी की बैठक से इतर मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की। हमें एक क्रिकेटीय बंधन (क्रिकेटिंग बांड) बनाने की जरूरत है। साथ ही मेरा यह भी मानना ​​है कि राजनीति को जितना हो सके, खेल से दूर रखा जाना चाहिए और हमारा हमेशा से यही रुख रहा है।’

दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहज वातावरण की भी जरूरत

पीसीबी प्रमुख ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेटीय संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है। लेकिन दोनों बोर्डों के बीच कुछ सहज वातावरण भी होना चाहिए और फिर हम देख सकते हैं कि हम कितनी दूर जा सकते हैं। कुल मिलाकर, हमने अच्छी चर्चा की।’

टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को होनी है दोनों देशों की टक्कर

रमीज राजा की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान व भारत के बीच 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान बनाम भारत मैचों की सीमा के दोनों ओर और साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा गर्मजोशी से इंतजार किया जाता है। हालांकि उभय देशों के बीच ठंडे रिश्तों को देखते हुए दोनों टीमें हालिया वर्षों में विश्व के प्रमुख टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे से खेलती रही हैं।

राजा ने कहा, ‘एसीसी की स्थापना एक एकीकृत दृष्टिकोण और सामूहिक रुख बनाने के लिए की गई थी ताकि हमारी एक आवाज हो और अगर कोई स्थिति होती है, तो सभी एक साथ खड़े हों। एसीसी में मेरा संदेश था कि हमें इस दर्शन को नहीं भूलना चाहिए और मैं आशावादी हूं कि भविष्य में बेहतर परिणाम होंगे।’

पाकिस्तान सितम्बर, 2023 में करेगा एशिया कप की मेजबानी

रमीज राजा ने यह भी घोषणा की कि 50 ओवरों की एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता सितम्बर, 2023 में पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसीसी ने इस आयोजन के लिए सहमति प्रदान कर दी है। इसे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2023 की तैयारी के रूप में देखा जाएगा, जिसका आयोजन उसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होगा।

अगले वर्ष एशिया कप के मुकाबले 20 ओवरों के होंगे

राजा के अनुसार एसीसी ने यह भी पुष्टि की है कि अगले वर्ष एशिया कप 20 ओवरों की प्रतियोगिता होगी और श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। यह एक प्रकार से 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी स्पर्धा होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code