1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. दो वोटर आईडी पर फंसे पवन खेड़ा, निर्वाचन आयोग ने थमाया जारी की नोटिस, 8 सितम्बर तक मांगा जवाब
दो वोटर आईडी पर फंसे पवन खेड़ा, निर्वाचन आयोग ने थमाया जारी की नोटिस, 8 सितम्बर तक मांगा जवाब

दो वोटर आईडी पर फंसे पवन खेड़ा, निर्वाचन आयोग ने थमाया जारी की नोटिस, 8 सितम्बर तक मांगा जवाब

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 सितम्बर। दिल्ली की दो विधानसभाओं की मतदाता सूची में नाम होने के आरोप में घिरे कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा मुश्किल में फंस सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने नोटिस भेजकर उनसे जवाब तलब किया है। आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता से आठ सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे तक अपना जवाब देने को कहा है।

चुनाव आयोग की नोटिस राजनीति से प्रभावित – पवन खेड़ा

इस बीच पवन खेड़ा ने दो मतदाता सूचियों में नाम होना स्वीकार किया है। लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने एक जगह से नाम हटाने के लिए आवेदन कर दिया था। वैसे पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग की नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपूरा में एक लाख से अधिक संदिग्ध मतदाता की सूची दी है, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी को नोटिस जारी नहीं की और अब भाजपा के इशारे पर उन्हें नोटिस जारी की जा रही है।

फिलहाल जान बूझकर चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने का आरोप साबित होने की स्थिति में खेड़ा को जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 31 के तहत एक साल की सजा या जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है। गौरतलब है कि पूर्व में तेजस्वी यादव और बिहार के कृषि मंत्री विजय सिन्हा के भी दो-दो मतदाता सूचियों में नाम को लेकर बखेड़ा खड़ा हो चुका है।

अमित मालवीय ने शेयर किए सबूत

उधर भाजपा के सोशल मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के जंगपुरा विधानसभा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मतदाता होने का सबूत पेश किया। उन्होंने पवन खेड़ा को जारी दोनों ईपिक नंबर के साथ-साथ मतदाता सूची की फोटोकापी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया।

मालवीय ने इसके साथ ही वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर अभियान चलाने वाले कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पवन खेड़ा ने कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन उन्हीं पवन खेड़ा के दो विधानसभाओं के मतदाता सूची नाम है, जो कि अपराध है। बाद में भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ही असली ‘चोर’ हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code