अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और जियो-बीपी के बीच हुई साझेदारी
अहमदाबाद, 25 जून, 2025: अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) और रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के ब्रांड, जियो-बीपी ने आज एक साझेदारी की घोषणा की, जिसका उद्देश्य भारत में ऑटो ईंधन उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाना है। इस अनुबंध के तहत अब चुनिंदा एटीजीएल आउटलेट्स पर जियो-बीपी के हाई परफॉर्मेंस लिक्विड फ्यूल्स (पेट्रोल और डीज़ल) उपलब्ध कराए जाएँगे। वहीं, एटीजीएल के अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों में स्थित चुनिंदा जियो-बीपी स्टेशंस पर अब एटीजीएल की सीएनजी डिपेंसिंग यूनिट्स लगाई जाएँगी।
एटीजीएल, अदाणी और टोटलएनर्जीज़ का जॉइंट वेंचर है, जो भारत में प्रमुख सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) कंपनी के रूप में जाना जाता है। यह घरेलू, औद्योगिक, व्यावसायिक उपभोक्ताओं और मोटर चालकों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करता है। एटीजीएल कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी), ईवी चार्जिंग और परिवहन क्षेत्र के लिए एलएनजी की पेशकश भी करता है। वहीं, जियो-बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और बीपी का जॉइंट वेंचर है, जो भारत में अग्रणी मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर के रूप में कार्य करता है। यह फ्यूल रिटेलिंग, कम-कार्बन विकल्पों और आधुनिक सुविधाओं से युक्त कंवीनियंस स्टोर्स के क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति बनाए हुए है।
जियो-बीपी के चेयरमैन, सार्थक बेहुरिया ने कहा, “साथ मिलकर, हमारा दृष्टिकोण ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले ईंधनों की बेहतर रेंज उपलब्ध कराना है। जियो-बीपी हमेशा से ही ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और यह साझेदारी हमें एक-दूसरे की ताकतों का लाभ उठाकर भारत के लिए दी जाने वाली सेवाओं में और अधिक मूल्य जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी।”
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, “हमारा साझा उद्देश्य है कि हम अपने आउटलेट्स पर उच्च गुणवत्ता वाले ईंधनों की पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराएँ। यह साझेदारी हमें एक-दूसरे के इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने का अवसर देगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव और सेवाएँ मिल सकेंगी।”
यह अनुबंध दोनों कंपनियों के मौजूदा और भावी आउटलेट्स को शामिल करता है। वर्तमान में एटीजीएल लगभग 650 सीएनजी स्टेशंस का संचालन करता है, जबकि जियो-बीपी के पास लगभग 2000 आउटलेट्स का नेटवर्क है।
