1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. बजट सत्र का दूसरा चरण : लगातार तीसरे दिन ठप रही संसद, हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
बजट सत्र का दूसरा चरण : लगातार तीसरे दिन ठप रही संसद, हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

बजट सत्र का दूसरा चरण : लगातार तीसरे दिन ठप रही संसद, हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

0
Social Share

नई दिल्ली, 15 मार्च। संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आक्रामक है तो वहीं कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के विदेशी दौरों के दौरान दिए बयानों की याद दिलाते हुए मोर्चा खोल दिया है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जारी सियासी घमासान के कारण बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरुआती दो दिनों की भांति तीसरे दिन की भी कार्यवाही नहीं चल सकी और हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

माफी मांगने की जगह तख्तियां लेकर आ रहे – प्रह्लाद जोशी

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें विदेश जाकर देश को बदनाम करने, संसद पर, स्पीकर पर सवाल उठाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। ये माफी मांगने की जगह तख्तियां लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें इसे लेकर विदेशों से भी फोन आ रहे हैं।’ उन्होंने तख्तियां लेकर सदन में आए सांसदों के खिलाफ सख्त काररवाई करने की भी मांग की।

संसद से ईडी दफ्तर तक विपक्ष का मार्च बीच में ही समाप्त

इस बीच विपक्षी दलों के सांसद अडानी मुद्दे को लेकर मेमोरैंडम सौंपने ईडी के दफ्तर जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने तगड़ी बैरिकेडिंग कर विपक्षी सांसदों को विजय चौक पर ही रोक लिया। विपक्षी सांसदों को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से आगे नहीं बढ़ने दिया। विपक्ष के सांसद इसके बाद विजय चौक से ही संसद लौट गए। विपक्षी सांसदों ने लौटते हुए ये साफ किया कि वे अब इसे दोपहर दो बजे संसद की कार्यवाही शुरू होने पर भीतर उठाएंगे और सरकार को घेरेंगे। इस मार्च से ममता बनर्जी की टीएमसी और शरद पवार की एनसीपी ने दूरी बना ली।

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, वेल में आए विपक्षी सांसद

तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। लोकसभा और राज्यसभा, में भाजपा सांसद ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने लगे। इसके जवाब में विपक्षी सांसद हाथों में तख्तियां लेकर वेल में आ गए और अडानी मुद्दे पर ‘वी वांट जेपीसी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

हंगामे के कारण 5 मिनट चल पाई लोकसभा की कार्यवाही

हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ पांच मिनट ही चल पाई और दो बजे तक स्थगित कर दी गई।  दोपहर दो बजे भी यही स्थिति रही और अंत में लोकसभा की कार्यवाही 16 मार्च की पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में पेश हुए ये विवरण

उधर राज्यसभा में पूर्वाह्न बहुराज्य सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2022 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट पेश की गई। साथ ही अन्य पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के विवरण, स्थायी समिति के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। लेकिन राहुल गांधी के बयान पर उच्च सदन में भी हंगामा जारी रहा। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित

दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोलने के लिए खड़े हुए। खड़गे के खड़े होते ही भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही अगले दिन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी

कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष की बैठक

इसके पूर्व बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन किया गया। इस बैठक में 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code