उपराष्ट्रपति नायडू की विदाई में प्रधानमंत्री मोदी बोले – उनकी विदाई संभव नहीं, लोग किसी न किसी बात के लिए बुलाते रहेंगे
नई दिल्ली, 8 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां तक वह निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को जानते हैं, उनकी विदाई संभव नहीं है क्योंकि लोग उन्हें किसी न किसी बात के लिए बुलाते रहेंगे। नायडू पहले सभापति हो सकते थे, जो जानते थे कि कैसे सदन को और अधिक सक्षम बनाना है।
नायडू को विदाई देने के लिए संसद सदस्यों द्वारा संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में सोमवार की रात आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अच्छे शब्दों का संग्रह नायडू की विरासत को आगे बढ़ाएगा।
उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, श्री एम. वेंकैया नायडु का विदाई समारोह आज संसद के बालयोगी सभागार में।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, लोक सभा स्पीकर, श्री ओम बिरला, मंत्रीगण, सांसद और अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/DghiltExKX
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 8, 2022
वेंकैया नायडू की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘उन्होंने हमेशा सदैव उच्च सदन और अन्यत्र मातृभाषा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया। उन्हें केंद्र सरकार में शहरी विकास और ग्रामीण विकास दोनों विभागों को संभालने का अनूठा गौरव प्राप्त है। शायद नायडू अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जो राज्यसभा के सदस्य थे और इसके सभापति बने।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वेंकैया नायडू ऐसे पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हैं, जो राज्यसभा के सदस्य भी रहें। अब जो लंबे समय तक राज्यसभा में रहे हों, उनको सदन में क्या-क्या चलता है, पर्दे के पीछे क्या चलता है, कौन सा दल क्या करेगा? इन सभी बातों का भली भांति अंदाजा था।
The Prime Minister, Shri Narendra Modi releasing the book 'Interacting-Involving-Inspiring'.
The book chronicles Shri M. Venkaiah Naidu’s five years in office as the Vice President of India and Chairman of Rajya Sabha. pic.twitter.com/4l99BnvOSI
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 8, 2022
पीएम मोदी ने कहा, ‘नायडू और मैं, हमारी बहुत बातचीत होती थी। जब मैंने अटल जी की सरकार के दौरान पार्टी के लिए काम किया, तब वेंकैया जी कहा करते थे कि वे ग्रामीण विकास विभाग में काम करना चाहते हैं। उनमें इसके लिए जुनून था।’
As I complete my tenure in the next few days, I look back at the last five years with a great deal of satisfaction. These have been some of most eventful, enlightening and energizing years of my life. pic.twitter.com/QRNL3Esfvw
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 8, 2022
इस अवसर पर वेंकैया नायडू ने कहा, ‘मैं एक तरफ बहुत खुश हूं और दूसरी तरफ मुझे लगता है, मैं आप सभी को याद कर रहा हूं क्योंकि मैं 10 अगस्त से सदन की अध्यक्षता करने की स्थिति में नहीं रहूंगा…मैं हमेशा सदन का अभिवादन करते हुए ‘नमस्ते’ कहा करता था क्योंकि भारतीय परंपरा और संस्कृति में बहुत कुछ है।’