एशिया कप क्रिकेट : सुपर 4 में पाकिस्तान की रोमांचक जीत, लगातार दूसरी हार के साथ ही श्रीलंका बाहर
अबु धाबी, 23 सितम्बर। शाहीन शाह अफरीदी (3-28) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद जरूरत के वक्त मोहम्मद नवाज (नाबाद 38 रन, 24 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) व हुसैन तलत (नाबाद 32 रन, 30 गेंद, चार चौके) के बीच छठे विकेट पर हुई 58 रनों की अटूट साझेदारी पाकिस्तान के लिए निर्णायक बनी, जिसने मंगलवार को यहां खेले गए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कम स्कोर वाले संघर्षपूर्ण सुपर 4 मुकाबले में 12 गेंदों के शेष रहते श्रीलंका पर पांच विकेट की रोमांचक जीत हासिल की।
Pakistan notch up a crucial win in the Asia Cup as they trump Sri Lanka in Abu Dhabi 👏#PAKvSL 📝: https://t.co/nbd1henRrd pic.twitter.com/K5boCLpkmi
— ICC (@ICC) September 23, 2025
अपने पिछले मैच में भारत के हाथों छह विकेट की पराजय झेलने वाले पाकिस्तान ने इस पहली जीत के साथ ही जहां फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखीं वहीं श्रीलंका लगातार दूसरी पराजय के चलते स्पर्धा से बाहर हो गया। उसे पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी।
शाहीन व साथी गेंदबाजों ने श्रीलंका को सिर्फ 133 रनों पर रोका
जाएद क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंका ने शाहीन, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हुसैन तलत (2-18) व हारिस राऊफ (2-37) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और कामिंदु मेंडिस के अर्धशतकीय प्रयास (50 रन, 44 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के बावजूद स्कोर आठ विकेट पर 133 रनों तक ही पहुंच सका। जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवरों में पांच विकेट पर 138 रन बनाए।
इसमें कोई शक नहीं महेश तीक्षणा (2-24) व वानिंदु हसरंगा (2-27) की श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी ने उम्दा गेंदबाजी से मैच फंसाने की कोशिश की, जब नौवें ओवर में 57 रनों पर चार बल्लेबाज लौट चुक थे। इनमें ओपनर साहिबजादा फहरान (24 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ही 20 रनों से ऊपर जा सके थे।
Are we going to see #INDvsPAK for the third time this Month? pic.twitter.com/QMgxZzSKuO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 23, 2025
तलत व मो. नवाज के बीच मैच जिताऊ साझेदारी
लेकिन पांचवें क्रम पर उतरे हुसैन तलत ने जरूरत के वक्त वांछित सहारा दिया और टीम को जीत दिलाकर लौटे। तलत ने मो. हारिस (13 रन, 11 गेंद, एक चौका) संग मिलकर अगली 18 गेंदों पर स्कोर 80 तक पहुंचाया। यहां दुष्मंता चमीरा ने हारिस को शिकार बनाया तो तलत व मो. नवाज ने मजबूत हाथ दिखाते हुए 58 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी श्रीलंकाइयों को मायूस कर दिया।

कामिंदु मेंडिस ने खेली मैच की इकलौती अर्धशतकीय पारी
इसके पूर्व श्रीलंका को अच्छी साझेदारी के लिए जूझना पड़ा। इस क्रम में 13वें ओवर तक 80 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। गनीमत रही कि कामिंदु मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के बीच चमिका करुणारत्ने (नाबाद 17 रन, 21 गेंद, दो चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कामिंदु के अलावा सिर्फ कप्तान चरिथ असलंका (20 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ही 20 का आंकड़ा पार कर सके।
बुधवार का मैच : सुपर 4 – भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई, भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे)।
