राजस्थान बॉर्डर पर गिरफ्तार पाकिस्तानी घुसपैठिया नूपुर शर्मा की हत्या की फिराक में था
जयपुर, 19 जुलाई। पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित की जा चुकीं राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को भले ही राहत मिली और उनकी गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी गई। लेकिन उनकी जान लगातार सांसत में फंसी हुई है।
इस क्रम में राजस्थान में नूपुर शर्मा से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि श्रीगंगानगर जिले में स्थित हिंदूमलकोट पर बीते दिनों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जिस पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था, उसे साजिश के तहत भारत भेजा गया था और वह नूपुर शर्मा की हत्या की फिराक में था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है रिजवान अशरफ
पाकिस्तानी घुसपैठिए की पहचान रिजवान अशरफ के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान में पंजाब के मंडी बहा बीन का रहने वाला है। बीएसएफ की पूछताछ में रिजवान ने चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारत में दाखिल हुआ था।
फिहलाल खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और मिलिट्री एजेंसी की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है। रिजवान के पास से कई संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं।
रिजवान के पास मिला 11 इंच का धारदार चाकू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गत 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे श्रीगंगानगर जिले से लगे हिंदूमलकोट बॉर्डर फेंसिंग पर रिजवान संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था। पेट्रोलिंग टीम को शक हुआ तो उससे पूछताछ की। वह सही जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके पास से 11 इंच का धारदार चाकू, धार्मिक किताबें, मैप, कपड़े और खाने का सामान मिला।