एशिया कप क्रिकेट : पाकिस्तान ने हिसाब बराबर किया, टीम इंडिया सुपर 4 के मैच में 5 विकेट से परास्त
दुबई, 4 सितम्बर। विश्व क्रिकेट के दो चिर प्रतिद्वंद्वियों यानी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच आठ दिनों में हुई दूसरी मुलाकात भी रोमांचक कश्मकश के बीच अंतिम ओवर तक खिंची, लेकिन इस बार परिणाम बदल गया और पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर 4 मैच में एक गेंद के रहते पांच विकेट की रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया से हिसाब बराबर कर दिया, जिसने टूर्नामेंट के अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान को दो गेंद रहते इसी अंतर से मात दी थी।
PAKISTAN WIN! 🇵🇰🔥
A brilliant run chase from Pakistan in Dubai against India 💪#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/tV9iUvu6z1 pic.twitter.com/C4e8xYx8P7
— ICC (@ICC) September 4, 2022
कोहली का पचासा निरर्थक, रिजवान व मो. नवाज की बहुमूल्य भागीदारी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के लगातार दूसरे अर्धशतकीय प्रहार (60 रन, 44 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के सहारे सात विकेट पर 181 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने ओपनर मो. रिजवान के लगातार दूसरे पचासे (71 रन, 51 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व तूफानी हरफनमौला मो. नवाज (42 रन, 20 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रनों की बहुमूल्य साझेदारी से 19.5 ओवरों में 182 रन बना लिए।
हालांकि विस्फोटक पारी के अलावा तीन कैच व एक विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के सच्चे हकदार बने मो. नवाज और रिजवान के लगातार ओवरों में लौटने के बाद मुकाबले में नाटकीय मोड़ देखने को मिला, जब पाकिस्तान को 19 गेंदों पर 35 और फिर 12 गेंदों पर 26 रनों की दरकार थी।
What a win! 🇵🇰#INDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/1KDci25HBz
— ICC (@ICC) September 4, 2022
19वें ओवर में भुवनेश्वर का 19 रन खर्च करना भारत को महंगा पड़ा
लेकिन अनुभवी भुवनेश्वर का 19वां ओवर काफी महंगा साबित हुआ, जिन्होंने खुशदिल शाह (नाबाद 14 रन, 11 गेंद, एक चौका) व आसिफ अली (16 रन, आठ गेंद, एक छक्का, दो चौके) के सामने दो वाइड, एक छक्का व दो चौके सहित 19 रन खर्च कर दिए। अंतिम ओवर में सात रनों की दरकार थी और एक चौका खाने के बाद अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद पर आसिफ को पगबाधा कर दिया, लेकिन नए बल्लेबाज इफ्तेखार अहमद ने अगली गेंद पर दो रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी।
रोहित व राहुल के बीच पहले विकेट पर 54 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व के.एल. राहुल (28 रन, 20 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व कप्तान रोहित शर्मा (28 रन, 16 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने 31 गेंदों पर 54 रन जोड़कर भारत को ठीक शुरुआत दी थी। हालांकि दोनों लगातार ओवरों में चले गए। इसके बाद विराट ने मोर्चा संभाला और लगातार दूसरा अर्धशतक भी जड़ा।
लेकिन सामने वाले छोर पर सूर्यकुमार यादव (13) व ऋषभ पंत (14) नजरें जमाने के बाद चलते बने जबकि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या खाता नहीं खोल सके। गनीमत रही कि कोहली ने दीपक हुड्डा (16) और रवि बिश्नोई (नाबाद आठ रन, दो गेंद, दो चौके) संग दल को मजबूत स्कोर दिया। हालांकि बाद में वह नाकाफी साबित हुआ। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 31 पर दो विकेट लिए।
भारत की अगली भिड़ंत श्रीलंका से मंगलवार को होगी
प्रतियोगिता में सोमवार को विश्राम दिवस है जबकि भारत छह सितम्बर, मंगलवार को श्रीलंका से सुपर 4 का अपना अगला मैच खेलेगा, जो पहले मैच में अफगानिस्तान को हरा चुका है।