1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर फील्ड मार्शल रैंक पर प्रोन्नत
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर फील्ड मार्शल रैंक पर प्रोन्नत

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर फील्ड मार्शल रैंक पर प्रोन्नत

0
Social Share

इस्लामाबाद, 21 मई। पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को भारत के साथ हालिया शत्रुता में उनकी भूमिका के लिए फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत कर दिया है। देश के इतिहास में यह सिर्फ दूसरी बार है, जब किसी सैन्य अधिकारी को इस पद पर पदोन्नत किया गया है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की गई, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस की सफलता पर देश को बधाई दी। यह भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान की ओर से किया गया था। भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ गत सात मई को नौ स्थानों पर आतंकवादी बुनियादी ढांचों को निशाना बनाने के लिए शुरू किया गया था।

अयूब खान के बाद इस पद पर पहुंचने वाले पहले सैन्य अधिकारी

जनरल मुनीर की बात करें तो 1959 के बाद से इस पद पर पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी हैं, जब देश के पहले सैन्य तानाशाह अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित किया था। इस पदोन्नति से मुनीर की सत्ता पर पकड़ मजबूत होने की उम्मीद है क्योंकि सेना पहले से ही विदेश और सुरक्षा नीतियों को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभा रही है।

सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुनीर को ईनाम दिया

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उर्दू में जारी एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मरक-ए-हक तथा ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस के दौरान उच्च रणनीति और साहसी नेतृत्व के आधार पर दुश्मन को हराने के लिए जनरल सैयद असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है।’

बयान में कहा गया है कि मुनीर ने ‘अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प’ के साथ पाकिस्तानी सेना का नेतृत्व किया और सशस्त्र बलों की युद्ध रणनीति और प्रयासों का पूर्ण समन्वय किया। कैबिनेट ने मुनीर को उनके सैन्य नेतृत्व, साहस और बहादुरी, पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने और दुश्मन के खिलाफ साहसी बचाव के लिए पदोन्नति देने के शरीफ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

नवम्बर, 2022 में सेना प्रमुख नियुक्त किए गए थे मुनीर

मुनीर को नवम्बर, 2022 में सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था, जो कि उनके सेवानिवृत्त होने से ठीक तीन दिन पहले था, और उनका कार्यकाल तीन साल का होना था। हालांकि, सरकार ने 2024 में उनका कार्यकाल पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया और अब उनके नवम्बर 2027 तक सेवा देने की उम्मीद है।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा द्वारा जारी एक बयान में मुनीर के हवाले से कहा गया कि उन्होंने यह सम्मान सशस्त्र बलों को समर्पित किया है। मुनीर ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कैबिनेट को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद भी दिया।

मुनीर पाकिस्तान की रक्षा करने के लिए पदोन्नति के हकदारराष्ट्रपति जरदारी

इसके पूर्व शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की और मुनीर को पदोन्नति देने के फैसले के बारे में उन्हें विश्वास में लिया। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में जरदारी के हवाले से कहा गया – ‘जनरल सैयद असीम मुनीर के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने सफलतापूर्वक मातृभूमि की रक्षा की है। मुनीर पाकिस्तान की रक्षा करने के लिए पदोन्नति के हकदार हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code