प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर पाक पीएम शरीफ ने जताया शोक, बोले- मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज अहमदाबाद में निधन हो गया। जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर है। देशभर में बड़े बड़े नेताओं और सेलेब्स पीएम मोदी की इस दुखी की घड़ी में संवेदना प्रकट की। वहीं इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं।
इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें हीरा बा के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में वे पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
इसके साथ ही जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि इससे पहले मां हीराबेन के अंतिम संस्कार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी श्मशान घाट से निकल गए हैं और वह राजभवन पहुंचे वहां से प्रधानमंत्री मोदी यहीं से पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं संबंधी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लिया।