‘पद्म विभूषण’ पं. छन्नू लाल मिश्र की हालत गंभीर, बीएचयू अस्पताल के ICU में भर्ती
वाराणसी,14 सितम्बर। बनारस घराने के सुप्रसिद्ध उपशास्त्रीय गायक ‘पद्म विभूषण’ पंडित छन्नू लाल मिश्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजित चतुर्वेदी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से समस्या की जानकारी ली। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिया।
89 वर्षीय छन्नू लाल को बुखार और सांस लेने में तकलीफ
बीएचयू अस्पताल की ओर से रविवार शाम छह बजे जारी मेडिकल बुलेटिन अनुसार 89 वर्षीय पंडित जी को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे गंभीर हालत में अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती किया गया। उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी।
मिर्जापुर में चल रहा था इलाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले छह माह से अस्वस्थ चल रहे पंडित जी का पहले रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल, मिर्जापुर में इलाज चल रहा था। वह टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोआर्थराइटिस और सौम्य प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (BPH) जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं।
बीमारी के दौरान बिस्तर पर पंडित जी को घाव हो गए थे, जिससे सेप्टीसीमिया की समस्या उत्पन्न हो गई। अब उनमें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पंडित जी इस समय नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उन्हें एंटीबायोटिक थेरेपी, इंसुलिन और अन्य सहायक उपचार दिए जा रहे हैं।
राहत की बात यह है कि देर शाम से उनके महत्वपूर्ण मापदंडों में स्थिरता के संकेत मिले हैं। BHU अस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। प्रशासन ने बताया कि पंडित जी को सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। अस्पताल ने अपील की है कि सभी शुभचिंतक पंडित जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान करें।
