ओवैसी बोले – ‘हम भी नहीं चाहते कि 2024 में मोदी फिर पीएम बनें, लेकिन विपक्षी पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है?
हैदराबाद, 23 जून। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को विपक्षी एकता की कवायद में हुई बैठक को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘हम भी नहीं चाहते कि 2024 में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। लेकिन जो विपक्षी दल एकजुटता की कवायद में लगे हैं, उनका ट्रैक रिकॉर्ड क्या है?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘उस बैठक में शिवसेना है। क्या वे सेक्युलर हो गए हैं? उस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का भाजपा का समर्थन किया था। उस बैठक में नीतीश कुमार हैं, जो एनडीए के तरफ से मुख्यमंत्री रहे हैं। हम भी नहीं चाहते के 2024 में देश के प्रधानमंत्री मोदी बनें, लेकिन इन पार्टियों का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस आगे रहना चाहती है, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।’
उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की शुक्रवार को पटना में बैठक की। विपक्षी एकता की इस बैठक में कांग्रेस, जदयू, राजद, आप, टीएमसी, शिवसेना (यूबीटी), सपा समेत 14 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री आवास में लगभग चार घंटे तक चली बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। बैठक के संयोजक नीतीश कुमार ने कहा कि सभी दलों के बीच एक साथ चलने और मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है। अगली बैठक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 10 से 12 जुलाई के बीच होगी, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। उसी बैठक में विपक्ष की संयुक्त रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।