1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल – पुतले फूंके, बॉयकॉट का एलान
भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल – पुतले फूंके, बॉयकॉट का एलान

भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल – पुतले फूंके, बॉयकॉट का एलान

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 सितम्बर। भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रस्तावित एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर देश में विरोध जारी है। विपक्षी पार्टियां इस मैच पर सवाल उठा रही हैं और केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं। AAP, शिवसेना (UBT) से लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने इसे शहीदों का अपमान बताया है।

दरअसल, पाकिस्तान के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की पहलगाम घाटी में इसी वर्ष 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी। यही वजह है कि इस मुकाबले को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। कई पार्टियों ने इस मैच के बॉयकॉट का आह्वान किया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में पुतला दहन किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पुतले को आग लगाई गई। इस दौरान AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे। साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, ‘खून और मैच एक साथ नहीं चलेगा।’

भारत-पाक मैच को लेकर बीसीसीआई का ये तर्क है

वहीं भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बीसीसीआई के सचिव ने हाल में ही कहा था कि बोर्ड पूरी तरह से केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करती है। सरकार की स्पष्ट नीति है भारत पाकिस्तान के साथ आईसीसी के टूर्नामेंट्स में साथ खेल सकता है। लेकिन पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा।

उद्धव ठाकरे का हमला – ये लोग देशभक्ति का व्यापार कर रहे

उधर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भारत-पाक मैच के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा क्या हुआ, जिस पाकिस्तान के साथ हम युद्ध लड़ रहे थे, उनके साथ मैच खेलने वाले हैं। मुझे लगता है कि ये लोग देशभक्ति का मजाक बना रहे हैं। सिर्फ मजाक ही नहीं बना रहे बल्कि देशभक्ति का व्यापार कर रहे हैं। उनके लिए देशहित से ज्यादा व्यापार जरूरी है।

फिलहाल शिवसेना (UBT) ने भारत-पाकिस्तान मैच के बहाने भाजपा पर हमला बोला तो महाराष्ट्र में भाजपा के मंत्री नीतेश राणे ने पलटवार किया। राणे ने कहा कि कल आदित्य ठाकरे खुद बुर्के में छिप कर इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखेंगे। उनकी आवाज भी इसमें मदद करेगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी मैच पर उठाए सवाल

भारत-पाक मैच को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म आती है तो वे कहते हैं कि ये गद्दार है, इसे रोको। लेकिन बड़े साहेब का बेटा आईसीसी और बीसीसीआई को देख रहा है तो सब कुछ सही हो गया।’

कांग्रेस का भी हल्ला बोल

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा, ‘उन्हें शर्म आनी चाहिए। मेरी बहनों की मांग के सिंदूर, जिन्होंने उजाड़े, उनके साथ आप मैच खेलने जा रहे हो। शर्म आनी चाहिए। सरकार को भी शर्म आनी चाहिए कि उनमें इतनी भी नैतिकता नहीं बची है।’

हमारी समस्या हमेशा द्विपक्षीय मैचों को लेकर रही है – उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारी समस्या हमेशा द्विपक्षीय क्रिकेट मैचों को लेकर रही है और मुझे नहीं लगता कि बड़े टूर्नामेंटों के बहुपक्षीय हिस्से से हमें कभी कोई दिक्कत रही हो… जो हुआ उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मेरे राज्य का इलाका सीधा शिकार बना है… हमने सबने देखा कि पहलगाम में क्या हुआ था। ये हमारी असली चिंताएं हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code