1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. Opposition protest : दही-चावल से लेकर गाजर के हलवे तक, धरने पर बैठे सांसदों के लिए खास इंतजाम
Opposition protest : दही-चावल से लेकर गाजर के हलवे तक, धरने पर बैठे सांसदों के लिए खास इंतजाम

Opposition protest : दही-चावल से लेकर गाजर के हलवे तक, धरने पर बैठे सांसदों के लिए खास इंतजाम

0
Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। संसद में अपने निलंबन और मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर करीब 50 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर बैठे सांसदों (MPs) के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए विपक्षी पार्टियां विशेष इंतजाम कर रही हैं। इस प्रदर्शन में शामिल सांसदों के लिए दही-चावल से लेकर इडली-सांभर, चिकन, गाजर का हलवा से लेकर फल तक की व्यवस्था की गई है।

अपनी एकजुटता और राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए किए जा रहे प्रदर्शन के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं और क्रमवार पार्टियों को धरने पर बैठे लोगों के लिए खाने-पीने के सामान से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। दिन की व्यव्स्था के लिए रोस्टर को इसके लिए बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा किया जा रहा है ताकि सभी को समय से जानकारी दी जा सके।

  • गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे सांसद

राज्यसभा के 20 निलंबित सदस्यों ने बुधवार को संसद परिसर में अपना प्रदर्शन शुरू किया। सूत्रों ने बताया कि विपक्ष ने सभापति की उस पेशकश को अस्वीकार कर दिया है जिसमें निलंबन को वापस लेने के लिए पार्टियों से अपने सदस्यों के व्यवहार को लेकर खेद जताने को कहा गया था। निलंबित सांसदों में शामिल तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने कहा कि सांसद गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे हैं और रात को भी वहीं रहेंगे।

गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार को निलंबित किए गए सांसदों में तृणमूल कांग्रेस के सात, द्रमुक के छह, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के तीन , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दो, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के एक-एक सदस्य शामिल हैं। प्रदर्शन में शामिल होने वाली पार्टियों में तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आप, टीआरएस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, माकपा, भाकपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और केरल कांग्रेस शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code