मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक जारी, सोनिया गांधी, शरद पवार, केजरीवाल समेत सभी दिग्गज शामिल
मुंबई, 31 अगस्त। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार से मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक गुरुवार की शाम शुरू हुई। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के करीब स्थित ग्रैंड हयात होटल में आहूत दो दिवसीय बैठक का कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है।
मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक।
जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/t3Ii7qgjHB
— Congress (@INCIndia) August 31, 2023
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन सहित 28 राजनीतिक दलों के लगभग 65 प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
बैठक में शामिल अन्य प्रमुख चेहरों में सीताराम येचुरी, डी.राजा, अखिलेश यादव, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती व तेजस्वी यादव आदि हैं। बैठक के दौरान ही गठबंधन इंडिया का लोगो जारी किए जाने की संभावना है और सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर भी गहन मंथन करेंगे।
पीएम फेस के सवाल पर उमर अब्दुल्ला का यह रहा जवाब
बैठक में शामिल होने के लिए आए नेताओं की कुछ प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। मसलन, INDIA गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है, चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।’
यह गठबंधन देश के 140 करोड़ लोगों के लिए – केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश के युवा रोजगार चाहते हैं, लोग महंगाई से छुटकारा चाहते हैं। लेकिन मोदी सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है। INDIA गठबंधन देश के 140 करोड़ लोगों के लिए है, जो देश को विकास की ओर ले जाएगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार द्वारा 18 से 22 सितम्बर तक बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘उन्हें लाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी।’
INDIA अच्छा काम कर रही है – सुप्रिया सुले
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, ‘हमारी जो भी पहचान इस दुनिया में है, वह INDIA है। विपक्ष को दिक्कत हो रही है, इसका मतलब है कि INDIA अच्छा काम कर रही है। मैं युवाओं से कहूंगी कि उन्हें गांधी जी के प्यार, सम्मान और शांति के रास्ते पर चलना चाहिए।’
हमारा फर्ज है कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें : लालू यादव
आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि INDIA के मायने हैं कि हम सभी एकजुट होकर देश से गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई हटाएं। हमारा फर्ज है कि देश की एकता, अखंडता, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ मिलकर लड़ें।
तेजस्वी यादव बोले – इस बैठक के कई मायने हैं
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘INDIA की इस बैठक के कई मायने हैं। जनता खुद चाहती है कि उनके सामने एक सही विकल्प रखा जाए। लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को जनता करारा जवाब देना चाहती है। अगर हम एकजुट नहीं होते तो जनता माफ नहीं करती।’