जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, 1 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी की और फिर तलाश अभियान चलाया। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ने लगा, तब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी वाई की और दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जिसका शव मौके से बरामद किया गया। आतंकवादी की पहचान शोपियां के ताक मोहल्ला के निवासी मुनीब अहमद शेख के रूप में हुई है, जिसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जो आतंकवादी मारा गया, वह उन समूहों का हिस्सा था, जिनका हाथ पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमले एवं आम नागरिकों पर अत्याचार समेत कई आतंकवादी अपराधों में था। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अभियोजनयोग्य सामग्री, हथियार, गोला बारूद आदि बरामद किया गया है।