रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह – 22 जनवरी को केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में रहेगा हाफ डे
नई दिल्ली, 18 जनवरी। अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि 22 जनवरी के अवसर पर देश के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों को आधे दिन के दिन बंद रखा जाएगा।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का निर्णय लोगों में जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए लिया गया। इससे पहले कई राज्यों में स्कूलों और अन्य संस्थानों में पहले ही छुट्टी का एलान किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सीएम योगी ने लोगों से अपने-अपने शहर या गांव में इस दिन को दिवाली की तरह मनाने का आग्रह किया है।
मध्य प्रदेश में छुट्टी के साथ शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने राज्य में लोगों से एक विशेष दिन को उत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया है। यह घोषणा की गई है कि 22 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा, जारी आदेश के अनुसार राज्य में शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी।
गोवा में भी अवकाश
गोवा में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। रामलला के अभिषेक को लेकर देश में व्यापक उत्साह का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह आदेश जारी किया है। परिणामस्वरूप, गोवा के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जिससे लोग इस त्योहार को मना सकेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने लोगों से इस विशेष दिन को दिवाली की तरह ही खुशी और उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया।
हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे, शराब पर पाबंदी
हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि सभी स्कूल 22 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा, अभिषेक समारोह के दिन राज्य में कहीं भी शराब के सेवन की अनुमति नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ में भी 22 को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 22 जनवरी सुरक्षा उपायों के तहत पूरे राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस फैसले से छत्तीसगढ़ की जनता में काफी उत्साह और उम्मीद जगी है।
गौरतलब है राजदूतों और सांसदों सहित 55 देशों के लगभग 100 अधिकारी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। साथ ही भारत के हर राज्य से साधु-संत भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। मेगा इवेंट को देखते हुए यूपी सरकार ने अयोध्या में सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।