गणतंत्र दिवस पर UP के 90 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 18 को मिलेगा वीरता पदक, गृह मंत्रालय ने जारी की सूची
लखनऊ 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर उत्तर प्रदेश के 18 पुलिस कर्मियों को वीरता पदक, 4 को उत्कृष्ट और 68 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार यूपी से कुल 90 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया है।
वीरता पदक पाने वालों में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सब-इंस्पेक्टर सौरभ मिश्रा, हेड कांस्टेबल कविंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमीत, हेड कांस्टेबल बैजनाथ राम, मनोज कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश, उप पुलिस अधीक्षक धर्मेश कुमार शाही, इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, सब-इंस्पेक्टर यशवंत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक रजनीश कुमार उपाध्याय, सब-इंस्पेक्टर जर्रार हुसैन, सुनील सिंह तथा कांस्टेबल कुनाल मलिक शामिल हैं।
सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में आईजी आकाश कुलहरि, अमित पाठक, पुलिस अधीक्षक घनश्याम, डीसीपी नीरज कुमार पांडेय, डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, डीसीपी अतुल कुमार श्रीवास्तव, कमांडेंट निहारिका शर्मा, डीसीपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, कमांडेंट संजीव कुमार बाजपेयी, एसपी रोहित मिश्रा, एएसपी प्रेम चंद, कमांडेंट सर्वेश कुमार मिश्रा, एएसपी सत्यपाल सिंह, एएसपी राहुल मिथास और एएसपी राज कुमार प्रमुख हैं।
इसके अलावा पन्ना लाल, सैफुद्दीन बेग, अंजनी कुमार राय, प्रदीप सिंह चंदेल, जगदीश कालीरामन, अभय प्रताप मल्ल, कंपनी कमांडर हकीमुद्दीन, प्लाटून कमांडर जय प्रकाश शर्मा, सचिदानंद तिवारी, शिव लाल, सुनील कुमार सिंह सहित कई इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षक केशव दत्त शर्मा, नरेंद्र कुमार दुबे, योगेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अवध बिहारी निरंजन, हाकिम सिंह यादव, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, राम सरन सिंह यादव, मणि शंकर तिवारी, महेश पाल सिंह, अशोक कुमार कंबोज, शमशेर यादव, गीता अहिरवार, रमाकांत पचौरी, युगुल किशोर चंद, ओमप्रकाश यादव, प्रेमपाल, रणजीत, सत्यवीर सिंह, शिवा कांत मिश्रा, वीरेंद्र प्रताप सिंह और विजय सिंह भी सूची में शामिल हैं।
अग्निशमन सेवा से एफएसएसओ नसीरुद्दीन खान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, लीडिंग फायरमैन गुलाब प्रसाद और लीडिंग फायरमैन लल्लन राम को सराहनीय सेवा पदक दिया गया है। वहीं होमगार्ड/सिविल डिफेंस से रेक्की अधिकारी अशुतोष द्विवेदी तथा डिप्टी डिविजनल वार्डन मुनव्वर सुल्ताना को भी सम्मानित किया गया है। पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह सम्मान प्रदेश के उन जमीनी स्तर के कर्मियों की मेहनत का परिणाम है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की सेवा में डटे रहते हैं। यह पूरे बल का मनोबल बढ़ाने वाला है।”
