1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. सोनिया गांधी पर भड़के ओम बिरला, कहा – उनकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण व संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा के अनुरूप नहीं
सोनिया गांधी पर भड़के ओम बिरला, कहा – उनकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण व संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा के अनुरूप नहीं

सोनिया गांधी पर भड़के ओम बिरला, कहा – उनकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण व संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा के अनुरूप नहीं

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को पारित किए जाने पर उनकी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।

बजट सत्र के आखिरी दिन आज सदन में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा सोनिया की टिप्पणी का उल्लेख किए जाने के बाद बिरला ने यह भी कहा कि एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा लोकसभा की कार्यवाही पर प्रश्न उठाना उचित नहीं है।

सोनिया ने वक्फ बिल को जबरन पारित कराने का आरोप लगाया था

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की प्रमुख सोनिया गांधी ने गुरुवार को सरकार पर वक्फ (संशोधन) विधेयक को मनमाने ढंग से जबरन पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है तथा यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

कांग्रेस सीपीपी बैठक में सरकार व पीएम मोदी पर तीखा हमला

सोनिया गांधी ने संसद भवन परिसर में संपन्न सीपीपी की बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ संबंधी विधेयक, निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली, भारत के पड़ोसी देशों में राजनीतिक स्थिति, संसद में गतिरोध, विपक्ष के नेताओं को ‘‘बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने’’ और कई अन्य विषयों को लेकर सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया था।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया था, ‘कल (बुधवार) वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया और आज (गुरुवार) यह राज्यसभा में लाया जाने वाला है। (लोकसभा में) विधेयक को असल में जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।’

रिजिजू ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा, ‘एस्मा (आवश्यक सेवा अनुरक्षण) अधिनियम, 1981 पर 16 घंटे 51 मिनट चर्चा हुई थी। यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर 17 घंटे दो मिनट चर्चा हुई, जो ऐतिहासिक है। इस तरह सबसे लंबी चर्चा हुई।’

उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा, “कई सांसदों ने मुझे बताया कि दूसरे सदन (राज्यसभा) की एक सदस्य ने यह आरोप लगाया है कि चर्चा के बिना ‘बुलडोज’ कर विधेयक पारित किया गया। जबकि यह विधेयक नियम और प्रक्रिया का पालन करते हुए पारित किया गया।  इसकी तारीफ करने के बजाय यह कहा गया कि ‘बुलडोज’ करके विधेयक पारित किया गया।’’ रिजिजू ने लोकसभा अध्यक्ष से इस पर एक व्यवस्था देने का आग्रह किया।

बिरला ने कहा, ‘‘संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि कांग्रेस की एक वरिष्ठ सदस्य, जो इस सदन की सदस्य रह चुकी हैं और अब दूसरे सदन की सदस्य हैं, उनके द्वारा संसद परिसर में यह बयान दिया गया है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक जबर्दस्ती पारित किया गया जबकि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर सदन में 13 घंटे 53 मिनट चर्चा हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। विधेयक पर तीन बार मत विभाजन हुआ।’’

उन्होंने कहा कि अत: यह विधेयक सदन के नियमों के अनुसार पारित किया गया। बिरला ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही पर एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा प्रश्न उठा गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह उचित नहीं है और संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। कांग्रेस के सदस्यों ने भी अपनी बात रखने का आग्रह करते हुए सदन में हंगामा किया। इसके कुछ मिनट बाद ही बिरला ने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code