ओडिशा, पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘यास’, रेड अलर्ट जारी, एनडीआरएफ की टीमें तैनात
नई दिल्ली, 24 मई। बीते सप्ताह दक्षिण और पश्चिमी राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का भयानक रूप दिखने के बाद अब बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में अपना जोर दिखाने को तैयार है। यह सोमवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। तूफान से निबटने के क्रम में ओडिशा के आठ जिलों में जहां रेट अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं कोलकाता महानगर के 74 पम्पिंग स्टेशनों की जांच की गई है। साथ ही दोनों राज्यों के संवेदनशील इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
- गृह मंत्री अमित शाह ने की तैयारियों की समीक्षा
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों एवं अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उप राज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक की और तूफान से निबटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इसके पूर्व रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की थी, जिसमें शाह भी शामिल रहे।
- वायुसेना ने एनडीआरएफ की टीमों को पहुंचाया
तूफान के खतरे को देखते हुए भारतीय वायुसेना भी सक्रिय हो गई है। वायुसेना ने एनडीआरएफ की टीमों को एयरलिफ्ट कर कोलकाता, भुवनेश्वर और पोर्ट ब्लेयर समेत अन्य इलाकों में पहुंचाया। वहीं, 26 हेलीकॉप्टरों को स्टैंड बाई पर भी रखा गया है, जो जरूरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं। इसके अलावा नौसेना ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।
- बंगाल व उत्तरी ओडिशा में हो सकती है मूसलाधार बारिश
आईएमडी के अनुसार चक्रवात ‘यास’ 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 155-165 किमी प्रति घंटा रह सकती है। साथ ही पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है।
- पूर्व रेलवे ने रद कीं 25 ट्रेनें
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पूर्व रेलवे ने 24 से 29 मई के बीच चलने वालीं 25 ट्रेनों को रद कर दिया है। इसमें हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के अलावा नई दिल्ली से पुरी, भुवनेश्वर व हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं।