भारत में कोरोना संकट : 48 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 2 लाख से कम, रिकवरी रेट 98.38 फीसदी
नई दिल्ली, 22 फरवरी। देश में लगातार सिकुड़ रहे कोरोना संक्रमण के दायरे के बीच इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या 48 दिनों बाद फिर दो लाख के नीचे 1,81,075 रह गई है। महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत के दौरान पिछले माह तीन जनवरी को अंतिम बार दो लाख से कम 1,71,830 एक्टिव केस थे और 23 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 22,49,335 तक जा पहुंची थी। फिलहाल नए संक्रमितों में कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से अब देशवासी काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
24 घंटे के दौरान 13,405 नए केस, 34,226 स्वस्थ
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 13,405 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 34,226 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि इस दौरान 194 लोगों की मौत हुई, जिसमें केरल का 41 बैकलॉग जोड़कर 21 फरवरी की तिथि में कुल 235 मौतें दर्शाई गईं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है जबकि एक्टिव रेट 0.42 फीसदी है। इसी क्रम में 21 फरवरी को दिनभर में 21,056 एक्टिव केस कम हुए। वर्तमान में दैनिक सकारात्मकता दर 1.24 फीसदी पर है तो साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.98 प्रतिशत पर है।
402 दिनों में 175.83 करोड़ लोगों का टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 402 दिनों में 1,75,83,27,441 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को 35,50,868 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। वहीं 21 फरवरी को 10,84,247 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 76.12 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।