रेलवे की तैयारी : आप अब देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी के कटआउट संग ले सकेंगे सेल्फी
प्रयागराज, 5 अक्टूबर। देश की विकास गाथा को अलग अंदाज में प्रदर्शित करने के लिए भारतीय रेलवे तैयारी कर रही है। इसके तहत ‘ये नया भारत है’ स्लोगन के साथ अब देश की स्वर्णिम यात्रा की गाथा देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3-डी सेल्फी बूथों के जरिए बयां की जाएगी।
रेलवे बोर्ड का पीएम मोदी के कटआउट फ्रेमिंग वाले सेल्फी बूथ तैयार करने का आदेश
दरअसल, रेलवे बोर्ड ने देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पीएम मोदी के कटआउट फ्रेमिंग वाले सेल्फी बूथ (सेल्फी प्वॉइंट्स) तैयार करने का आदेश जारी किया है। इस फरमान के बाद सभी जोनल रेलवे में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे स्टेशनों की लॉबी, प्लेटफार्म के रास्तों पर इस सेल्फी बूथों को बनाया जाना है। विकास की गाथा को प्रदर्शित करते इन बूथों पर पीएम के कटआउट संग हर कोई सेल्फी, फोटो ले सकेगा।
सेल्फी बूथ की थीम ‘ये नया भारत है‘
सेल्फी बूथ की थीम ‘ये नया भारत है’ रखी गई है। साथ ही स्पेस पावर, यूथ स्किल को बेस्ड किया गया है। इसमें बताया गया है कि दो करोड़ यूथ को ट्रेंड किया गया। ‘हम हैं डिजिटल’, ‘करों से मुक्ति’, ‘आवास की शक्ति’ के जरिए बताया जाएगा कि चार करोड़ महिलाओं को आवास दिए गए। जल शक्ति, किसानों के लिए सशक्त धरतीपुत्र, नए सशक्त भारत के जरिए सेना की उपलब्धि, क्लीन इंडिया, उज्ज्वला शक्ति आदि को फोकस कर सेल्फी बूथ तैयार होंगे। हर बूथ में पीएम मोदी के रंगीन कटआउट होंगे। किसी में पीएम मोदी महिला को घर की चाबी सौंपते नजर आएंगे तो किसी में किसान को सम्मान देते।
ये सेल्फी बूथ उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत सभी प्रदेशों के अहम रेलवे स्टेशनों पर लगाने की तैयारी है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडलों में डिजाइन पर काम शुरू है। जल्द ही प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, ग्वालियर, झांसी, डीडीयू रेलवे स्टेशनों समेत अन्य स्टेशनों पर इसकी रौनक नजर आएगी।