1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अब कोहरे के कारण विलम्बित नहीं होगी उड़ान : सिंधिया ने उड़ान सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए पेश की कार्ययोजना
अब कोहरे के कारण विलम्बित नहीं होगी उड़ान : सिंधिया ने उड़ान सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए पेश की कार्ययोजना

अब कोहरे के कारण विलम्बित नहीं होगी उड़ान : सिंधिया ने उड़ान सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए पेश की कार्ययोजना

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 जनवरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोहरे की समस्या से निबटने और उड़ान सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए मंगलवार को एक कार्ययोजना पेश की है। इससे एक दिन पहले विमान नियामक संस्था DHCA कोहरे के वजह से उड़ानों में देरी की घटनाओं के मद्देनजर सभी एयरलाइन्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी की थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘हमने सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद) के लिए प्रतिदिन तीन बार घटना की रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए भारत के निर्देशों, एसओपी और सीएआर के कार्यान्वयन की नियमित रूप से निगरानी और रिपोर्ट की जाएगी।

वॉर रूमकिए जाएंगे स्थापित

सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के संबंध में किसी भी समस्या से निबटने के लिए इन छह मेट्रो एयरपोर्ट्स पर हवाईअड्डों और एयरलाइन ऑपरेटरों द्वारा ‘वॉर रूम’ स्थापित किए जाएंगे। साथ ही पर्याप्त सीआईएसएफ बलों की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर CAT-3 रनवे 29L/11R को आज से चालू कर दिया गया है। वहीं, 10/28 रनवे को भी CAT-3 से युक्त बनाया जाएगा।

घने कोहरे के कारण कई उड़ानें बाधित

उल्लेखनीय है कि घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से उत्तर भारत में उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके परिणामस्वरूप कई अन्य राज्यों में भी उड़ान में व्यवधान उत्पन्न हुआ। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में उड़ानें बाधित हुईं।

इसके पूर्व सोमवार की सुबह अकेले दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 168 उड़ानें विलम्बित हुईं और लगभग 100 रद कर दी गईं। हवाई अड्डों पर, विमानो में और सोशल मीडिया मंच पर लोगों का गुस्सा चरम पर था। इसी क्रम में इंडिगो के विमान यात्री साहिल कटारिया ने एक पायलट पर हमला कर दिया। हालांकि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code