1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. योगी कैबिनेट का फैसला : यूपी में अब 65 वर्ष में रिटायर होंगे डॉक्टर, लेकिन CMO-CMS को भी देखना होगा मरीज
योगी कैबिनेट का फैसला : यूपी में अब 65 वर्ष में रिटायर होंगे डॉक्टर, लेकिन CMO-CMS को भी देखना होगा मरीज

योगी कैबिनेट का फैसला : यूपी में अब 65 वर्ष में रिटायर होंगे डॉक्टर, लेकिन CMO-CMS को भी देखना होगा मरीज

0
Social Share

लखनऊ, 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष कर दी है। लेकिन बढ़ी हुई अवधि में वे किसी प्रशासनिक पद पर नहीं रह सकेंगे। यानी सीएमओ-सीएमएस को भी पद छोड़ सरकारी अस्पतालों में मरीज देखने होंगे। ऐसा तब होगा, जब वे 65 वर्ष तक सरकारी सेवा में रहना चाहेंगे।

संयुक्त निदेशक (लेवल-4) स्तर तक के ही चिकित्साधिकारियों को मिलेगा यह लाभ

राज्य सरकार ने यह लाभ संयुक्त निदेशक (लेवल-4) स्तर तक के चिकित्साधिकारियों को दिया है। इससे ऊपर के संवर्ग वाले चिकित्सक 62 वर्ष में ही सेवानिवृत्त होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। यूपी के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार की शाम पत्रकारों को यह जानकारी दी।

अब तक सरकारी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष

उल्लेखनीय है कि अब तक सरकारी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग को सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने संबंधी एक प्रस्ताव परीक्षण के लिए भेजा था। परीक्षण के बाद प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक स्तर (लेवल-4) तक के चिकित्साधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने पर सहमति बनीं थी।

हालांकि महानिदेशक (लेवल-7), निदेशक (लेवल-6), अपर निदेशक, प्रमुख अधीक्षक, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी (लेवल-5) के चिकित्साधिकारी 62 वर्ष की आयु में ही पूर्व की तरह रिटायर होंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा था।

65 वर्ष तक सेवा देने के इच्छुक नहीं तो वीआरएस के लिए कर सकते हैं आवेदन

संयुक्त निदेशक ग्रेड (लेवल-4) के चिकित्साधिकारियों को, जिनमें सीएमओ, एसीएमओ, जिला क्षय रोग अधिकारी, प्रधानाचार्य (ट्रेनिंग सेंटर), जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हैं, 62 वर्ष की आयु पूरी करते ही इन पदों को छोड़ना होगा। किसी प्रशासनिक दायित्व की जगह उन्हें चिकित्सक के रूप में मरीज देखने होंगे। यदि वे 65 साल तक सेवा देने के इच्छुक नहीं हैं तो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए लिया गया यह फैसला

दरअसल, सभी संवर्गों के लिए सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने को लेकर चिकित्साधिकारियों में नाराजगी थी। पीएमएचएस एसोसिएशन ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई थी। इसके पीछे तर्क यह था कि मौजूदा समय में इन पदों पर कार्यरत लोग ही अगले तीन साल तक बने रहते हैं। ऐसे में पदोन्नति पाने के हकदार तमाम डॉक्टर बिना प्रमोट हुए ही रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने सिर्फ लेवल-4 तक के लोगों की ही सेवानिवृत्ति आयु में तीन वर्ष की वृद्धि की है। इसी लेवल तक के डॉक्टर मरीजों का इलाज भी करते हैं। सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा जरूरत भी डॉक्टरों की ही है।

सरकारी अस्पतालों की संख्या बढ़ रही, डॉक्टरों की उतनी ही कमी

उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन डॉक्टरों की कमी है। मौजूदा समय प्रदेश में डॉक्टरों के करीब 19 हजार 400 पद स्वीकृत हैं, लेकिन सरकारी चिकित्सकों की संख्या तकरीबन 11 हजार 500 है। इनमें से भी डॉक्टर हर वर्ष रिटायर हो रहे हैं। वहीं करीब ढाई हजार डॉक्टर संविदा पर रखे गए हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code