अफगानिस्तान संकट : पंजशीर प्रांत में घुसा तालिबान, नॉर्दर्न एलायंस का 350 तालिबानियों को मारने का दावा
काबुल, 1 सितम्बर। इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत लगभग सभी प्रांतों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन पंजशीर प्रांत के लिए उसकी जंग अभी जारी है। इस क्रम में तालिबान ने पंजशीर प्रांत में घुसने का दावा किया है और कहा है लड़ाकों ने शूतर जिले पर कब्जा कर लिया है। लेकिन इसके उलट नॉर्दर्न एलायंस ने बड़ी संख्या में तालिबानियों को मारने और उन्हें पकड़ने का दावा किया है।
नॉर्दर्न एलायंस ने एक ट्वीट के जरिए 350 तालिबानियों को मारने का दावा किया है। एलायंस ने ट्वीट में कहा, ‘बीती रात खावक इलाके में हमला करने आए तालिबान के 350 लड़ाकों को मार गिराया है जबकि 40 से ज्यादा पकड़े गए हैं और उन्हें कैद किया गया है। इस दौरान नेशनल रजिस्टेंस फोर्स (एनआरएफ) को कई अमेरिकी वाहन, हथियार और गोला-बारूद मिले हैं।’
So far from battle of Khavak last night, taliban has 350 casualties, more than 40 captured & prisoned. NRF got many new American vehicles, weapons & ammunitions as a trophy. Commanded Defense of Khavak,Commander Munib Amiri 👏🏼#AhmadMassoud #Taliban #Panjshir #secondresistance pic.twitter.com/nSlFN47xL2
— Northern Alliance 🇭🇺 (@NA2NRF) September 1, 2021
अमेरिकी सेना की वापसी का तालिबानी आतंकियों ने मनाया डरावना जश्न
इस बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी सैनिकों के देश से निकल जाने को अफगानिस्तान की आजादी से जोड़ते हुए कहा कि देश पूरी तरह से आजाद हो गया। हालांकि इसके साथ ही जब काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया तो तालिबानी आतंकियों ने डरावना जश्न मनाया।
आतंकियों ने हवा में ताबडतोड़ फायरिंग की और आसमान में कई रॉकेट दागे। तालिबान की इस फायरिंग से काबुल के स्थानीय लोग सहम गए। हालांकि तालिबान ने उन्हें बताया कि यह कोई हमला नहीं बल्कि अमेरिका के जाने के बाद जश्न में फायरिंग की जा रही है।