नोरा फतेही ने सिजलिंग डांस से बढ़ाया पारा, रणवीर का रिएक्शन देख लोगों को आई दीपिका की याद
मुंबई, 6 मई। टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स इन दिनों खबरों में छाया हुआ है। इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोनजी बतौर जज नजर आते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस शो पर पहुंचे हुए थे। यहां पर रणवीर अपनी नई फिल्म जयेशभाई जोरदार का प्रमोशन कर रहे थे। शो के बीचों बीच ही नोरा फतेही ने एक ऐसी डांस परफॉर्मेंस दी कि रणवीर सिंह भी खुद को नहीं रोक पाए और स्टेज पर आकर उनके साथ ताल से ताल मिलाने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
- नोरा ने लगाई स्टेज पर आग
सामने आए वीडियो में नोरा फतेही सफेद रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। जैसे ही वह स्टेज पर डांस करने पहुंचती है, तभी उनका सुपरहिट गाना ‘गर्मी’ बजने लगता है। गाना शुरू होते ही नोरा इस तरह से डांस करना शुरू करती हैं कि वहां मौजूद हर कोई उन्हें चीयर करने लगता है। नोरा फतेही के डांस मूव्स इतने कातिलाना हैं कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
उनका डांस देखते ही रणवीर सिंह स्टेज पर पहुंच जाते हैं और नोरा के डांस स्टेप्स को कॉपी करके लोगों को चौंका देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘डबल एनर्जी आ गई भाई…।’ रणवीर सिंह की एक फीमेल फैन ने लिखा है, ‘मैं जानना चाहती हूं कि इस पर दीपिका पादुकोण का क्या रिएक्शन होगा?’
- रणवीर बने जयेशभाई जोरदार
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार की बात करें तो यह फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरोंं में दस्तक देने वाली है। फिल्म में उनके अपोजिट शालिनी पांडे हैं। जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह ने एक गुजराती शख्स का रोल अदा किया है। फिल्म में कन्या भ्रूणहत्या के मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है।