विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोले नीतीश : ‘हम सब साथ रहे तो भाजपा जरूर हारेगी, अब शिमला में होगा मंथन’
पटना, 23 जून। वर्ष 2024 के लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए प्रयासरत प्रमुख विपक्षी दलों की आज यहां महाबैठक हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सीएम हाउस में लगभग चार घंटे तक चली बैठक में भाजपा विरोधी कुल 14 दलों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद सभी पार्टियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
खड़गे की अध्यक्षता में शिमला की बैठक अंतिम होगी
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज की विपक्ष की बैठक में देश की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। यह एक अच्छी बैठक थी, जिसमें मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में जुलाई में अगली बैठक शिमला में 10 से 12 जुलाई के बीच होगी। एक साथ चलने पर बात हुई है। अगली मीटिंग, अंतिम मीटिंग होगी। हम सब साथ रहेंगे, हम भाजपा को 100 सीटों पर रोकेंगे। हम सब साथ रहे तो भाजपा जरूर पराजित होगी।’
#LIVE:- पटना में विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस https://t.co/yCIARJ8rXn
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 23, 2023
भाजपा देश का इतिहास बदल रही : नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा, ‘अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां लड़ेगा। जो शासन में हैं, वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। वे सब इतिहास बदल रहे हैं। हम सबका अभिनंदन करते हैं। हम सभी विपक्षी पार्टियों ने ये निर्णय लिया है कि हम आगे से सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे। भाजपा देश का इतिहास बदल रही है। अगर ये देश में फिर से जीत कर आ जाते हैं तो देश का संविधान भी बदल देंगे।’
राहुल गांधी बोले – हिन्दुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही भाजपा और आरएसएस
नीतीश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिन्दुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।’
लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला : महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है, उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है। इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है, जो हमारे साथ हुआ है। हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है, वही आइडिया ऑफ इंडिया है।’
हम शिमला में फिर से मिलेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम जुलाई में शिमला में फिर से मिलेंगे और 2024 में भाजपा से लड़ने के लिए अपने-अपने राज्यों में काम करते हुए एक साथ आगे बढ़ने का एजेंडा तैयार करेंगे।’
देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ – उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा, उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा, उसके खिलाफ हम एक साथ रहेंगे। शुरुआत अच्छी रही है।’
शरद पवार बोले – ‘हम सब कुछ भूलकर साथ आए’
वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे और हम पिछले 25 सालों से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन सब कुछ भूलकर हम साथ आए।’
‘भाजपा मुक्त’ देश बनाने और विपक्षी एकजुटता को लेकर प्रमुख दलों के नेताओं की पटना में जारी बैठक।#2024_में_भाजपा_मुक्त_देश#महागठबंधन#NitishKumar#vipakshiekta pic.twitter.com/Ztwqpya39f
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 23, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कॉन्फ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गजों ने भाग लिया।