1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, मंच पर पीएम मोदी भी रहे मौजूद
नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, मंच पर पीएम मोदी भी रहे मौजूद

नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, मंच पर पीएम मोदी भी रहे मौजूद

0
Social Share

पटना, 20 नवम्बर। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार ने भारत के संविधान की शपथ ली।

दोनों डिप्टी सीएम सहित 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ

सीएम नीतीश कुमार के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम – सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा सहित 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राजग शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी भाग लिया।

भाजपा नेता सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय, राम कृपाल यादव, अरुण शंकर प्रसाद, रमा निषाद, नितिन नबीन और सुरेंद्र प्रसाद मेहता ने बिहार के मंत्री के रूप में शपथ ली। जनता दल (यू) के विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, सुनील कुमार और मोहम्मद जमा खान ने भी बिहार के मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन ने भी बिहार के मंत्री पद की शपथ ली।

शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी रहे मौजूद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मंच पर किसी केंद्रीय शक्ति की तरह विराजमान थे। बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार और मंत्रीगण के शपथ ग्रहण के लिए बने मंच पर दाहिनी तरफ मंत्रियो और वरिष्ठ नेताओं के समूह का नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह कर रहे थे।इस दीर्घा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) घटक दलों के नेता, केंद्रीय मंत्री और सभी वरिष्ठ नेता बैठे हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मंच के ठीक मध्य में बैठे हुए थे, जिन्हें देख कर कोई भी कह सकता था कि देश की सत्ता के केंद्र वही हैं। मोदी की बायीं तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठे हुए थे, जो बता रहा था कि बिहार का ‘सिरमौर’ कौन है। प्रधानमंत्री मोदी की दाहिनी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता और सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बायीं तरफ भाजपा विधायक दल के उपनेता और विजय कुमार सिन्हा विराजमान थे। इस व्यवस्था को देख कर कोई भी समझ सकता था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भले ही नीतीश कुमार के पास है, लेकिन सत्ता के समन्वय के लिए भाजपा ने दोनों तरफ दो मजबूत उप मुख्यमंत्री बैठा रखे हैं।

पटना की सड़कों पर कुछ ऐसा रहा नजारा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को सलाम करते हुए राजधानी पटना के सड़क राजग के घटक दलों के झंडों, पोस्टरों और वरिष्ठ नेताओं के कटआउट से पटे हुए थे। पटना के बेली रोड पर सड़क के बीचोबीच राजग के घटक दल के झंडे आज सर उठाये खड़े हैं।

इन झंडों के बीच बनी कढ़ाई से हिन्दुस्तानी अवाम पार्टी (हम) के जीतनराम मांझी, हेलीकॉप्टर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, गैस सिलिंडर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के उपेन्द्र कुशवाहा झांक रहे हैं। इन झंडों के साथ तीर ताने हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कमल की तरह खिले हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट खड़े हैं।

सड़क किनारे पैदल चलती हुई जनता रुक कर उनके कटआउट के साथ सेल्फी ले रही है। उधर गांधी मैदान नीतीश कुमार के शपथग्रहण का गवाह बन रहा है, इधर सड़कों पर राजग के झंडे आपस मे भाई भाई का संदेश दे रहे हैं। एकजुट, एकसाथ और मुस्कुराहट का अहसास।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code