शपथ लेते ही नीतीश का पीएम मोदी पर हमला – ‘हम रहें या न रहें, वे 2024 में नहीं रहेंगे’
पटना, 10 अगस्त। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 22 वर्षों में आठवीं बार राज्य की कमान संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अधयक्ष जेपी नड्डा पर तगड़ा हमला किया। साथ ही उन्होंने चुनौती दे डाली कि 2024 में भाजपा की केंद्र की सत्ता में वापसी नहीं होने वाली है।
राजभवन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ शपथ लेने के बाद 71 वर्षीय नीतीश कुमार ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘बीजेपी को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा। लेकिन अब हम भी विपक्ष में हैं।’
‘2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना...’
सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा, ‘2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना…। हम रहें या न रहें, वे 2024 में नहीं रहेंगे। मैं विपक्ष को 2024 के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं।’
‘पीएम पद पर मेरी कोई दावेदारी नहीं‘
सात दलों के महागठबंधन वाली सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने सरकार जल्द गिरने संबंधी भाजपा के दावे पर कहा कि नई सरकार बेहतर ढंग से चलेगी। 2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर कुमार ने कहा, ‘नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है। लेकिन जो 2014 में आए, वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं?’
‘2020 चुनाव के बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के दबाव में मैं मुख्यमंत्री बना था‘
नीतीश कुमार ने साफ किया, ‘2020 के विधानसभा चुनाव के बाद वह सीएम नहीं बनना चाहते थे, लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेता चाहते थे कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं। बाद के दिनों में बीजेपी का दबाव बढ़ता जा रहा था। उस माहौल में काम करना मुश्किल हो गया था, जिस वजह से हमें ये फैसला लेना पड़ा।’
जल्द ही बुलाया जाएगा विधानसभा का सत्र
उन्होंने कहा, ‘अब जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी जल्द से जल्द होगा। हम समय आने पर जनता को सब कुछ बता देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के साथ जाने की वजह से ही जदयू की सीटें कम हुईं थीं।