1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ से 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास
नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ से 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास

नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ से 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
Social Share

लखनऊ, 12 जून। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर प्रतापगढ़ में 2,200 करोड़ से अधिक के निवेश से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी नंबर एक राज्य बनेगा – गडकरी

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर गरीब कल्याण, देश की सुरक्षा और वैश्विक मंच पर भारत को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए हुए कार्यों को आज देश और दुनिया महसूस कर रही है। यूपी में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ अपने कार्यक्रम आगे बढ़ा रही है और जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बनेगा।

उत्तर प्रदेश का रोड इंफ्रास्ट्रक्टर अमेरिका के बराबर होगा

नितिन गडकरी ने यह दावा करते हुए कहा कि यूपी में किसानों की प्रगति होगी, रोजगार मिलेगा और उत्तर प्रदेश का रोड इंफ्रास्ट्रक्टर अमेरिका के बराबर होगा। यूपी में किसानों की प्रगति, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास और औद्योगिक विकास में उत्तर प्रदेश बहुत तेज गति से प्रगति कर रहा है।

यूपी में 8 ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के साथ 40 बाईपास बनाने की तैयारी

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी तथा सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हम आठ ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बना रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास में बहुत सहायक होंगे। इसी क्रम में हम 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश में 40 बाईपास बनाने जा रहे हैं।’

गडकरी ने कहा, ‘आज देशभर में यूपी की कानून व्यवस्था की चर्चा है। किसी भी प्रदेश के विकास के लिए उद्योग बहुत आवश्यक है। उद्योग नहीं आएगा तो रोजगार नहीं मिलेगा और रोजगार नहीं होगा तो गरीबी दूर नहीं होगी।

सीएम योगी बोले – बीते 9 वर्षों में हुए इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य नए भारत की तस्वीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि बीते नौ वर्षों में देश के अंदर हुए एक्सप्रेसवे, हाईवे और वॉटरवे कार्य नए भारत की तस्वीर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जो कार्य करके दिखाएं हैं, वो आजादी के 70 सालों में नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश में नजीर बनी है। यहां की बेहतर कानून व्यवस्था पर वही व्यक्ति सवाल उठा सकता है, जिसके व्यक्तिगत हित प्रभावित हो रहे हैं।

जल्द ही प्रतापगढ़-अयोध्या के बीच फोर लेन कनेक्टिविटी

सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगले साल की शुरुआत में ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे और इस तरह से सैकड़ों वर्ष का इंतजार समाप्त हो जाएगा। इसे देखते हुए यहां शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं। बहुत ही जल्द फोर लेन की कनेक्टिविटी से प्रतापगढ़ प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से जुड़ जाएगा। उसके अगले साल 2025 में प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन होगा। इसी को ध्यान में रखकर यहां फोर लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है, जो प्रतापगढ़ को प्रयागराज से जोड़ेगा।

प्रतापगढ़ में इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • 1290 करोड़ रुपये की लागत से 43 किमी. लम्बे प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 4 लेन सड़क का निर्माण।
  • 333 करोड़ रुपये की लागत से 21 किमी. सड़क का निर्माण।
  • 225 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ में बाईपास का निर्माण।
  • 27 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ जनपद में स्ट्रीट लाइट आदि का निर्माण।
  • 325 करोड़ रुपये की लागत से 11 किमी.लम्बे प्रतापगढ़ में 4 लेन सीसी रोड का निर्माण।

देवरिया में भी 6,215 करोड़ की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में करीब 8,000 करोड़ रुपये की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। गडकरी ने प्रतापगढ़ क्षेत्र में 2,200 करोड़ रुपये की पांच और उसके बाद देवरिया जिले में 6,215 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रतापगढ़-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण पर खर्च होंगे 1,290 करोड़ रुपये

गडकरी ने कहा कि प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर के बीच 43 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के चौड़ीकरण पर 1,290 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे अयोध्या के रास्ते प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने का समय घटेगा। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में प्रस्तावित 14 किलोमीटर के बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस पर 309 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code