महाराष्ट्र : यवतमाल में भाषण के दौरान बेसुध होकर गिरे नितिन गडकरी, बाद में स्वास्थ्य को लेकर दिया अपडेट
यवतमाल, 24 अप्रैल। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान मंच पर ही अचानक बेसुध होकर गिर पड़ पड़े। मंच पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें उठाकर इलाज के लिए ले गए। फिलहाल गडकरी जल्द ही सामान्य हो गए और उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए खुद अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता 66 वर्षीय नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार पार्टी उम्मीदवार हैं, जहां पहले चरण में मतदान हो चुका है। अपने निर्वाचन क्षेत्र से फुरसत मिलने के बाद गडकरी दूसरे चरण के चुनाव के निमित्त प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।
गडकरी इसी सिलसिले में यवतमाल के पुसद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना नेता राजश्री पाटिल यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के साथ यवतमाल में 26 अप्रैल, शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है।
📍पुसद, महाराष्ट्र | यवतमाळ-वाशिम लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा से लाइव। #PhirEkBaarModiSarkar #AbkiBaar400Paar #LokSabhaElections2024 #GeneralElections2024 https://t.co/9GSjNsGDKF
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 24, 2024
गडकरी ने दी अपने बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी
हालांकि कुछ देर बाद नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि गर्मी के चलते उन्हें असहज महसूस हुआ था, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और आगे के चुनाव अभियान पर निकल रहे हैं।
पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 24, 2024
ममता ने गडकरी के स्वास्थ्य की कामना की, भीषण गर्मी को लेकर भी जताई चिंता
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी पोस्ट कर नितिन गडकरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने साथ ही लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान जारी भीषण गर्मी को लेकर भी चिंता जताई।
Pray for quick and complete recovery of senior Union Minister and BJP leader Nitin Gadkari @nitin_gadkari. Electioneering in the scorching heat of this cruel summer is indeed unbearable. Today is 24 April, and, can you imagine, our 7-phase elections will continue till 1st…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 24, 2024
पहले भी कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो चुके हैं गडकरी
वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है, जब गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ी है। 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव उनके साथ मौजूद थे। गवर्नर ने ही उन्हें स्टेज पर संभाला।
उस घटना के बाद बताया गया था कि शुगर लेवल कम होने की वजह से गडकरी को चक्कर आ गया। उन्हें तुरंत पानी पिलाया गया था और पेड़ा खिलाया गया था। उससे पहले भी एक रैली के दौरान उनकी तबीयत खराब होने की खबर आई थी। उल्लेखनीय है कि नितिन गडकरी वजन घटाने के लिए अपना ऑपरेशन करा चुके हैं।