गुरुग्राम, 02 अगस्त, 2022: निसान मोटर इंडिया ने जुलाई 2022 में 3667 यूनिटों की घरेलू थोक बिक्री तथा 4670 यूनिटों की निर्यात थोक बिक्री कर कुल 8337 यूनिटों संचयी थोक बिक्री दर्ज करायी है। घरेलू बिक्री एवं निर्यात में 14% वर्ष-दर-वर्ष थोक वृद्धि हुई है।
इस बीच, ”मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’’ के सिद्धांत के अनुरूप, निसान इंडिया ने जुलाई 2022 में एक मिलियन निसान वाहन निर्यात कर एक और शानदार उपलब्धि अपने खाते में दर्ज करा ली है। निसान ने चेन्नई स्थित अपने रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड प्लांट से सितंबर 2010 में निर्यात शुरू होने के बाद से अब तक 108 देशों को वाहनों का निर्यात किया है।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ”निसान इंडिया ने निसान मैगनाइट के सकारात्मक रुझान के बलबूते अपने शानदार सफर को जारी रखा है। उल्लेखनीय है कि निसान इंडिया का निर्यात होने वाला 1 मिलियनवां वाहन भी निसान मैगनाइट ही था। इस बीच, निसान मैगनाइट के रैड एडिशन के लॉन्च के साथ ही ग्राहकों की मांग जारी है। हम बुकिंग्स के मद्देनज़र आगामी फेस्टिवल सीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं और अधिक प्रोडक्शन तथा सप्लाई चेन में सुधार पर ज़ोर देते हुए त्योहारों के दौरान ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने पर ज़ोर देंगे।”
जुलाई 2022 में, 7.86 लाख रु की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च निसान मैगनाइट आकर्षक, बेहतरीन परफॉरमेंस, उन्नत टैक्नोलॉजी तथा कम्फर्ट प्रदान करने वाले फीचर्स से सुसज्जित जो खास पसंद रखने वाले भारतीय ग्राहकों की यात्राओं को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है।
दिसंबर 2020 में लॉन्च निसान मैगनाइट, फिलहाल 5.97 लाख रु की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है और इसे जापान में डिजाइन किया गया है तथा भारत में निर्मित यह कार निसान इंडिया के मैन्यूफैक्चरिंग दर्शन ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ को बढ़ावा देगी है। बिग, बोल्ड, ब्युटिफुल निसान मैगनाइट दुनियाभर के 15 से अधिक देशों में निर्यात की जाती है और हाल में इसे नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश में भी निर्यात किया गया। निसान मैगनाइट को शानदार मार्केट रिस्पॉन्स मिला है तथा इसने 1 लाख से अधिक घरेलू बुकिंग्स करवायी हैं जिनमें 25% बुकिंग्स निसान डिजिटल इकोसिस्टम के जरिए मिली हैं।
निसान मैगनाइट अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और सबसे कम रखरखाव लागत यानि 30 पैसे/किमी (50,000 किलोमीटर के लिए) के साथ आती है। इसके साथ 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी मिलती है, जिसे मामूली खर्च पर 5 वर्षों (100,000 किमी) के लिए बढ़ाया जा सकता है। निसान के ग्राहक, निसान सर्विस हब या निसान कनेक्ट पर सर्विस बुक करने के साथ-साथ निसान सर्विस कॉस्ट कैलकुलेटर की मदद से, खर्च भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, और इस तरह यह पूरी प्रक्रिया बेहद पारदर्शी है। निसान मैगनाइट रैड एडिशन ग्राहकों को देशभर के 1500+ शहरों में, जरूरतमंद ग्राहकों के लिए शहरी हदों के भीतर 90 मिनट में 24*7 रोडसाइड असिस्टैंस भी उपलब्ध कराती है।
निसान इंडिया सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेकर आई है, जिसमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के ग्राहकों को ‘व्हाइट प्लेट’ और “बाय बैक ऑप्शन” के साथ गाड़ी खरीदने की विकल्प मिलता है। यह प्लान जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंश्योरेंस कॉस्ट, जीरो मेंटेनेंस कॉस्ट, शेयर बैक और सेव तथा स्वामित्व विकल्प के साथ आता है।