उत्तर प्रदेश : नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ी, हाई स्कूल तक के सभी स्कूल भी मकर संक्रांति तक बंद
लखनऊ, 4 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन सहित संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए पहले से लागू नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कक्षा दस तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे।
फिलहाल सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने की योजना नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ टीम-9 की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद जारी नई गाइडलाइंस में सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल को लेकर भी पाबंदियां बढ़ाने की बात कही गई है। हालांकि अभी सप्ताहांत (वीकेंड) कर्फ्यू लगाने की योजना नहीं है।
अब रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू
राज्य सरकार के नए दिशानिर्देशों के तहत छह जनवरी से नाइट कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक लागू किया जाएगा। हालांकि राज्य में गत 25 दिसंबर से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। लेकिन अभी इसकी अवधि रात्रि 11 बजे से भोर में पांच बजे तक है। इसी क्रम में प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूल 31 दिसंबर से ही बंद चल रहे हैं और अब 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश –
- जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए।
- प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कम्पनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए।
- शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए।
- आस्था के अप्रतिम प्रतीक ‘प्रयागराज माघ मेला’ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
24 घंटे के भीतर ओमिक्रॉन के 18 सहित कुल 992 नए कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण की बात करें तो राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यूपी में 24 घंटे के भीतर ओमिक्रॉन के 18 सहित कुल 992 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस दौरान 100 से ज्यादा केस चार जिलों – गाजियाबाद (174), गौतम बुद्ध नगर (165), लखनऊ (150) और मेरठ (102) में पाए गए। इस दौरान 77 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,173 तक जा पहुंची है।