1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता – फिदायीन हमलावर डॉ. उमर का सहयोगी गिरफ्तार
दिल्ली आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता – फिदायीन हमलावर डॉ. उमर का सहयोगी गिरफ्तार

दिल्ली आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता – फिदायीन हमलावर डॉ. उमर का सहयोगी गिरफ्तार

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास बीते 10 नवम्बर को हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिला, जब उसने आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद के मददगार उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आतंकी की आमिर राशिद अली के रूप में पहचान

NIA ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान आमिर राशिद अली के रूप में की है। मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले आमिर पर आरोप है कि उसने उमर के साथ मिलकर इस धमाके की साजिश रची थी। दिल्ली धमाके में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वो भी आमिर राशिद अली के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। NIA ने दिल्ली में हुए धमाके को पहला ऐसा सुसाइड अटैक माना है।

जिस कार में विस्फोट हुआ, वह आमिर के ही नाम रजिस्टर्ड

जांच में यह भी पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाले आमीर राशिद अली धमाके में इस्तेमाल की गई कार खरीदने के लिए कुछ महीने पहले ही दिल्ली आया था। यहां से कार खरीदने के बाद ही उस कार में बम को सेट किया गया। जांच में पता चला है कि आमिर ने इस पूरी साजिश को कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर अंजाम दिया। डॉ. उमर पुलवामा का निवासी था और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था।

यही कार खरीदने के लिए आमिर कुछ माह पहले दिल्ली आया था

NIA के अनुसार आमिर विशेष रूप से दिल्ली आया था ताकि धमाके के लिए कार खरीदी जा सके। यही कार बाद में VBIED (Vehicle-Borne Improvised Explosive Device) में बदल दी गई फॉरेंसिक जांच से यह भी पुष्टि हो गई कि कार चलाने वाला मृत ड्राइवर उमर ही था। NIA ने उमर उन नबी की एक और कार भी जब्त की है। फिलहाल इस वाहन की गहन जांच चल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसे इस साजिश में कैसे और कितना इस्तेमाल किया गया था।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी अब तक 73 गवाहों और घायलों के बयान दर्ज कर चुकी है। कई तकनीकी और डिजिटल सबूत भी मिले हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। NIA इस जांच में दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। जांच टीम अब बड़े नेटवर्क को पकड़ने, फंडिंग के सोर्स का पता लगाने और मास्टरमाइंड्स की पहचान करने पर फोकस कर रही है।

6 राज्यों तक पहुंच चुकी है एनआईए की जांच प्रक्रिया

आमिर की गिरफ्तारी के अलावा NIA इस धमाके से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी तलाश में है। यही वजह है कि NIA की जांच जम्मू-कश्मीर समेत छह राज्यों तक पहुंच चुकी है। पंजाब, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश,दिल्ली और जम्मू कश्मीर में जांच जारी है। NIA की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। NIA के डीजी सदानंत दाते खुद जांच की कमान संभाल रहे हैं। दाते इस समय श्रीनगर में हैं, जहां डॉक्टर आदिल, डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन और बाकी आरोपितों से पूछताछ जारी है।

इसी क्रम में जीएमसी अनंतनाग में अंतिम वर्ष की छात्रा हरियाणा की डॉ. प्रियंका शर्मा को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वह रोहतक की निवासी हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या उनका डॉ. अदील या डॉ. उमर से कोई संबंध था।

अब तक 15 से ज्यादा डॉक्टर हिरासत में

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में अब तक 15 से ज्यादा डॉक्टर हिरासत में हैं। दर्जनों डॉक्टर एजेंसी के रडार पर हैं। बड़ी संख्या में डॉक्टरों को सोशल मीडिया ग्रुप्स में जोड़कर रेडीकिलाइज किया गया। अब तक डिटेन किए गए डॉक्टरों में बंगाल के दिनाजपुर से अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर निसार आलम, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक डॉक्टर, मेवात से तीन डॉक्टर, सुनेहरा गांव (फिरोजपुर झिरका) का डॉ. मुश्तकीम (जो चीन से एमबीबीएस पूरा करके लौटा है और अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहा है), अहमदबस गांव का डॉ. मोहम्मद,  डॉ. रेहान हयात (जिसने अल-फलाह से एमबीबीएस करने के बाद अब तावड़ू के एक निजी अस्पताल में काम करना शुरू किया है), पठानकोट से अल फलाह यूनिवर्सिटी का पूर्व डॉक्टर रईस अहमद भट्ट (इसने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 2020- 21 में काम किया) शामिल हैं।

वहीं,यूपी के हापुड़ से डॉक्टर फारूक (जो जीएस मेडिकल कॉलेज में पढ़ा रहा है व उसने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और जम्मू कश्मीर का रहने वाला है), कानपुर से कार्डियोलॉजिस्ट आरिफ (जो अनंतनाग का रहने वाला है और डॉक्टर शाहीन का काफी करीबी है। शाहीना उसके साथ 2006 से 2016 तक काम कर चुकी है), डॉक्टर परवेज को लखनऊ से (जो शाहीन का भाई है), फरीदाबाद से अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई और डॉक्टर और स्टाफ मेंबर भी हिरासत में लिए गए हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code