संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस पर न्यू इंडिया की धूम, पीएम मोदी की मौजूदगी में 180 देशों के प्रतिनिधि करेंगे योगासन
नई दिल्ली, 17 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पहली बार संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पीएम मोदी की अगुआई में यूएन में होने वाले योग दिवस समारोह में 180 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे, इनमें कई राजनयिक, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने रखा था योग दिवस का प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने नौ वर्ष पहले यानी 2014 में अपने पहले कार्यकाल के पहले ही वर्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा था, जिसे यूएन ने मंजूरी दी थी। उसके बाद यह पहला अवसर होगा, जब वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे, यह एक ऐतिहासिक दिन होगा।
दिलचस्प यह है कि भारत में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के नौ वर्षों का जश्न मना रही है। पार्टी कार्यकर्ता और इससे जुड़े लोग देशभर में इसकी उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं। इसकी चर्चा हजारों किलोमीटर दूर तक बढ़ी है और एक बार फिर वहीं पहुंची है, जहां से इसकी शुरुआत हुई है।
विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां योग दिवस समारोह में होंगी शामिल
भारत सरकार भी अगले सप्ताह यहां 21 जून को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 180 से अधिक देशों के लोग यहां योग अभ्यास में भाग लेंगे और वे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें राजनयिक, नेता, कलाकार, प्रमुख सांस्कृतिक हस्तियां, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे। पीएम मोदी नौवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी लॉन में पूर्वाह्न आठ बजे से नौ बजे के बीच करेंगे।