नेपाल के पूर्व पीएम ओली ने जनता के नाम लिखा खुला पत्र – भारत पर कीं तीखी टिप्पणियां
काठमांडू, 10 सितम्बर। नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से उपजे भारी दबाव के बीच कुर्सी त्यागने को बाध्य हुए भूतपूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जनता को संबोधित खुला पत्र जारी किया है। उन्होंने पत्र में Gen Z आंदोलन के पीछे बड़ा षड्यंत्र होने का आरोप लगाया।
‘भारत के सामने झुकते तो कई वर्षों तक बनी रहती सत्ता’
ओली ने अपने पत्र में कहा कि यदि वह भारत के सामने झुकते तो उनकी सत्ता कई वर्षों तक बनी रहती। उन्होंने नेपाल का नया नक्शा UN में भेजने के कारण पद से हटाए जाने का दावा किया और भारत पर तीखी टिप्पणियां कीं।
भूतपूर्व प्रधानमंत्री ओली ने Gen Z समूह से आग्रह किया कि नेपाल की वर्तमान शासन व्यवस्था और संविधान को बचाया जाए क्योंकि उनके अनुसार Gen Z की आड़ में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि संविधान को खत्म करने की बड़ी साजिश हो रही है। ओली फिलहाल
तख्तापलट के बाद सेना ने संभाली देश की सत्ता
उल्लेखनीय है कि नेपाल में तख्तापलट के बाद सेना ने देश की सत्ता संभाल ली है। सोशल मीडिया बैन करने और उसे न हटाने की जिद पर अड़े प्रधानमंत्री रहे केपी शर्मा ओली को आखिरकार प्रदर्शनकारियों की बात माननी पड़ी और इस्तीफा देना पड़ा। इस्तीफे के बाद पहली बार, मंगलवार बुधवार को उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
युवाओं के लिए लिखित संदेश भेजा
नेपाल सेना के शिवपुरी बैरक में समय काट रहे ओली ने Gen-Z विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं के लिए लिखित संदेश भेजा है। उन्होंने लिखा, ‘सरकारी कार्यालयों में आगजनी और तोड़फोड़ अचानक नहीं हुई। आपके मासूम चेहरों का इस्तेमाल गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।’
