बिहार चुनाव परिणाम : NDA की तीन-चौथाई बहुमत से वापसी तय, पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले – ‘सुशासन की जीत’
नई दिल्ली, 14 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम एग्जिट पोल्स के अनुमान से भी कहीं आगे निकल गए हैं और मतगणना के रुझान देखकर यही कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार की अगुआई में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तीन-चौथाई से भी ज्यादा सीटों के बहुमत से वापसी लगभग तय है। जीत की इसी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर बिहार के लोगों को बधाई भी दे दी।
‘बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार’
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।’
सुशासन की जीत हुई है।
विकास की जीत हुई है।
जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।
सामाजिक न्याय की जीत हुई है।
बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं! आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।’
आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
बिहार चुनाव परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों (छह नवम्बर व 11 नवम्बर) में हुए मतदान के बाद शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे शुरू हुई मतगणना के दौरान देर शाम एक समय भाजपा 90 सीटों पर आगे थी। इनमें 61 सीटों पर उसके उम्मीदवार जीते चुके थे और 29 सीटों पर आगे चल रहे थे। वहीं जदयू प्रत्याशियों को 84 सीटों (44+40) पर अग्रता हासिल थी। एनडीए के एक अन्य घटक दल यानी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी 19 सीटों (9+10) पर आगे थे। कुल मिलाकर देखें तो एनडीए तब तक तीन चौथाई बहुमत का आंकड़ा (183) पार कर चुका था।
राजद व कांग्रेस के महागठबंधन की हालत दयनीय
उधर महागठबंधन का सीएम चेहरा यानी तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है, जो सिर्फ 25 सीटें (14+11) निकालता प्रतीत हो रहा है जबकि राज्य में SIR के बाद केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ ‘वोट चोरी’ का नारा बुलंद करने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी तो सिर्फ 6 सीटों (1+5) तक सिकुड़ती दिखाई दे रही है।
नीतीश कुमार लगातार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे
रुझानों के अनुसार, जदयू-भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन को इस बार भी मजबूत बहुमत मिलता दिख रहा है। खुद नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव बेहद खास बन गया है क्योंकि वह लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मतदाताओं का रुझान साफ दिख रहा है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलने वाला गठबंधन एक बार फिर जनता का भरोसा जीतने में कामयाब रहा।
