महुआ मोइत्रा फिर मुश्किल में : अभद्र टिप्प्णी पर NCW का TMC सांसद के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश
नई दिल्ली, 5 जुलाई। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर मुश्किल में घिरती नजर आ रहीं हैं। दरअसल, महुआ ने इस बार राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है, जिसका स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का पुलिस को निर्दश दिया है।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी
लोकसभा के पिछले कार्यकाल में ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में सदन की सदस्यता से निष्कासित की जा चुकीं मोइत्रा ने इस बार ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके एक दिन बाद आयोग ने यह रुख अख्तियार किया। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ के स्थल पर एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के पहुंचने को दिखाया गया था, जिस पर टिप्पणी करते हुए महुआ ने लिखा, ‘वह अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं।’
The National Commission for Women has taken suo moto cognizance of the derogatory remark made by Ms. Mahua Moitra, Member of Parliament, against Ms. Rekha Sharma, Chairperson, NCW. The crude remarks are outrageous and a violation of a woman's right to dignity. The Commission…
— NCW (@NCWIndia) July 5, 2024
एनसीडब्ल्यू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अभद्र टिप्पणी अपमानजनक है और यह गरिमा के साथ रहने के एक महिला के अधिकार का उल्लंघन है। आयोग ने पाया कि यह टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 के अंतर्गत आती है।’
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि वह अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है और मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता है। आयोग ने लिखा, ‘मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और तीन दिनों के भीतर आयोग को एक विस्तृत काररवाई रिपोर्ट से अवगत कराया जाना चाहिए।’