महाराष्ट्र : एनसीपी समर्थकों का फूटा गुस्सा, शिंदे सरकार में शामिल नेताओं के पोस्टरों पर पोती काली स्याही
मुंबई, 2 जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार के 30 समर्थक विधायकों सहित एनडीए में शामिल होने के बाद रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में नया सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, जूनियर पवार के इस कदम से नाराज एनसीपी समर्थकों ने मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल पार्टी नेताओं के पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी।
एक वीडियो में एनसीपी समर्थकों को नेताओं के पोस्टरों पर काली स्याही लगाते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, समर्थकों ने अजित पवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि डिप्टी सीएम पद मिलते ही अजित पवार ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागालैंड मॉडल की आड़ लेते हुए खुद का बचाव किया।
इससे पहले दिन में अजित पवार ने विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दिया और राज्य की शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ एनसीपी के आठ अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार ने यह भी दावा किया कि उनके पास अधिकतर विधायकों का समर्थन है।
वे सभी आरोप मुक्त हो गए : शरद पवार
अजित पवार की बगावत पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी के बारे कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने सिंचाई की शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया। मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है। उनके सरकार (महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं। मैं उनका आभारी हूं।’