आंध्र प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सली, पीएलजीए कमांडर हिड़मा और उसकी पत्नी भी ढेर
सुकमा/अल्लुरी, 18 नवम्बर। आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के घने वन क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे गये। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ढेर नक्सलियों में एक बड़े कैडर का दस्ता प्रभारी भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ अल्लुरी सीताराम राजू जिले के मारेडमिल्ली थाना क्षेत्र के पामालेरू जंगल में आज सुबह हुई, जहां पिछले कई दिनों से नक्सलियों की गतिविधि और ठिकाने की सूचनाएं मिल रही थीं।
इस मुठभेड़ में पीएलजीए कमांडर हिड़मा और उसकी पत्नी के मारे जाने की खबर है जिसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। खुफिया जानकारी के आधार पर आंध्र सुरक्षा बलों ने आज सुबह लगभग छहबजे तलाशी ऑपरेशन शुरू किया। बलों के जंगल में आगे बढ़ते ही नक्सलियों ने भारी फायरिंग कर दी, जिसके बाद दो घंटे तक मुठभेड़ चलती रही। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए मौके पर छह नक्सलियों के शव बरामद किए।
तलाशी में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री की भी महत्वपूर्ण मात्रा मिली है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने आज मीडिया को दिए बयान में कहा, “सीमावर्ती क्षेत्र से एक बेहद अहम सूचना सामने आ रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह वामपंथी उग्रवाद के उन्मूलन में देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि सिद्ध हो सकती है।”
उनके अनुसार, मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल को अलर्ट पर रखा गया है और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन का दायरा और बढ़ाया जाएगा। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जबकि ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाने की अपील की गई है।
