1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. रोहित शर्मा के बाद नवदीप सैनी भी चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर
रोहित शर्मा के बाद नवदीप सैनी भी चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

रोहित शर्मा के बाद नवदीप सैनी भी चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा नवदीप सैनी को भी बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से मीरपुर में शुरू हो रहे दूसरे व अंतिम टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। रोहित को बांग्लादेश के ही खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ में चोट लगी थी, जिससे वह उबर नहीं पाए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, जो उन्हें ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। मेडिकल टीम का मानना है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए। भारतीय कप्तान पूरी ताकत के साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग करने में अभी असमर्थ हैं। वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’

बीसीसीआई की मीडिया रिलीज में नवदीप सैनी का भी जिक्र है। रिलीज में कहा गया है कि नवदीप सैनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के मैनेजमेंट के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे और उपकप्तानी चेतेश्वर पुजारा करते नजर आएंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code