लखनऊ,18 अक्टूबर। शाहजहांपुर कचहरी परिसर में दिनदहाड़े वकील की हत्या को लेकर यूपी की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई। शाहजहांपुर में वकील प्रदर्शन और सडक़ पर जाम लगाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा अध्यक्ष मायावती सहित विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि यूपी में अपराध पर कोई लगाम नहीं है। वहीं मायावती ने कहा कि यह वारदात भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति और इस बारे में सरकारी दावों की पोल खोलती है। वकीलों ने सरकार को घटना के जल्द खुलासे की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे शाहजहांपुर कचहरी परिसर में तीसरी मंजिल पर अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह (उम्र 36 वर्ष) की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है भूपेंन्द्र तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम में कागज चेक करने गए थे। यहां पर ज्यादा लोगों की आवा-जाही नहीं रहती है। दोपहर करीब सवा 12 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र पर तमंचे से गोली मारी दी और फरार हो गए। उन्हें पीछे से गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने पीछे से फायर मारा और तमंचा फेंककर फरार हो गए।
शाहजहांपुर के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले भूपेंद्र प्रताप सिंह ने दो साल पहले ही कचहरी में वकालत शुरू की थी। इससे पहले यह टीचिंग करते थे। यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहाँ की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्तत: यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे। कचहरी परिसर की तीसरी मंजिल पर भूपेंद्र सिंह की लाश मिलने की सूचना पर कचहरी में हडक़ंप मच गया। पूरे परिसर के वकील तुरंत दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे।
सुरक्षित क्षेत्र मानी जानी वाली कचहरी के परिसर में दिनदहाड़े इस तरह एक वकील की हत्या को लेकर वकील गुस्से में हैं। उन्होंने नारेबाजी करते हुए चौराहे पर जाम लगा दिया। घटना की गंभीरता और वकीलों की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के आला पुलिस अफसर आनन-फानन में कोर्ट परिसर पहुंचे। एसपी सिटी और एसएसपी ने खुद वकीलों को समझाने की कोशिश की। वकीलों ने उनसे जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और सरकार से प्रदेश भर के वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।