उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह अनलॉक : रविवार की साप्ताहिक बंदी भी खत्म, खुले रहेंगे बाजार, मॉल और कल-कारखाने
लखनऊ, 20 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए अब रविवार के लॉकडाउन को भी खत्म कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह अनलॉक हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। अब रविवार को भी सारे बाजार, मॉल और कल-कारखाने खुल सकेंगे।
प्रदेश शासन ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन ने मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ सप्ताह में छह दिनों तक सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक गतिविधियों की अनुमति दी है।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति को उत्तर प्रदेश ने बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है। प्रदेश में अब तक 7.01 करोड़ से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है जबकि 6.24 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
24 घंटे के दौरान 58 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य के 15 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जहां कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है। रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे के दौरान 2,33,350 सैम्पल की जांच में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।
राज्य में अब सिर्फ 408 एक्टिव मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान हुई टेस्टिंग में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 408 रह गई है।