छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में नक्सली हमला, आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट सहित 2 जवान शहीद
नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शुक्रवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इस हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सहायक कमांडेंट समेत दो जवान शहीद हो गए। नक्सली शहीद जवानों के हथियार और सामान भी लूटकर फरार हो गए।
नक्सली हमले में सहायक कमांडेंट सुधाकर शिंदे (नांदेड़, महाराष्ट्र) और 45 बीएन आईटीबीपी के जवान गुरमुख (पंजाब) शहीद हो गए। दोनों जवान आईटीबीपी के ई कोय 45वीं बटालियन के थे। हमले के बाद घटनास्थल पर सैन्य मदद भेजी गई। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन नक्सली भाग निकले।
आईटीबीपी कैंप से 600 मीटर दूरी पर हुआ हमला
बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि यह हमला शुक्रवार दोपहर करीब 12.10 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार आईटीबीपी कैंप कडेमेटा से करीब 600 मीटर दूर नारायणपुर-बारसूर रोड पर सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया।
शहीद जवानों के हथियार और जैकेट भी ले भागे नक्सली
सुंदरराज ने बताया कि यह टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी। नक्सलियों ने करीब एक घंटे तक जवानों पर फायरिंग की और जवाबी काररवाई के बाद नक्सली एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर मौके से फरार हो गए।
इससे पहले गत 20 जुलाई को नारायणपुर में ही आईटीबीपी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। विधायक चंदन कश्यप के लिए सड़क को सुरक्षा कारणों से क्लियर करने के लिए जवानों की तैनाती की गई थी। मुठभेड़ में जवान शिव कुमार मीणा गोली लगने से शहीद हो गए थे और एक जवान घायल हो गया था।